Son Killed Father: नाबालिग ने नशेड़ी पिता को उतारा मौत के घाट, 8 दिन में दो शराबी पिताओं की हत्या से थर्राया देवास

Father Murder:पिछले 8 दिनों में देवास जिले में शराबी पिता की हत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले, बागली थाना के ग्राम धावडीया में नशे में धुत पिता की उसके पुत्र द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CITY SHAKEN AFTER MINOR KILLED ALCOHOLIC FAHTER IN DEWAS, MP

Alcoholic Father Killed: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक नाबालिग ने अपने नशेड़ी पिता मौत के घाट उतार दिया. 11 वर्षीय नाबालिग नशेड़ी पिता द्वारा दारू के नशे में रोजाना मां और छोटे भाई के साथ मारपीट किए जाने से नाराज रहता था. नाबालिग ने नशे में धुत पिता के चेहरे और गर्दन से कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतारा.

पिछले 8 दिनों में देवास जिले में शराबी पिता की हत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले, बागली थाना के ग्राम धावडीया में नशे में धुत पिता की उसके पुत्र द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें-Prithvi Shaw: आखिरकार बिके पृथ्वी शाह, फिर डिलीट की इंस्टाग्राम स्टोरी, दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज पर खरीदा

45 वर्षीय पिता के चेहरे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया हमला

मामला उदयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियापुरा का है, जहां 11 वर्षीय नाबालिग बेटे ने 45 वर्षीय पिता महेश पुत्र रूपसिंह अखाड़े के चेहरे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या को अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता के हत्यारे नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.

शराब के नशे में धुत होकर पत्नी और बच्चों को मारता था पिता

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महेश अखाड़े अक्सर शराब के नशे में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था.  मां और भाइयों की रोजाना पिटाई से नाराज नाबालिग ने कुल्हाड़ी से पिता के चेहरे और गर्दन पर हमला किया, जिससे पूरे घर में खून की धार बह निकली. हमले से गंभीर रूप से घायल हुए पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Good News: स्वच्छता दीदियों के लिए 93.60 करोड़ मंजूर, 30 सितम्बर 2026 तक हो गया मानदेय का पुख्ता इंतजाम

Advertisement
घर में लहूलुहान अवस्था में पिता महेश की लाश की बरामदगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन गहन पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि मृतक का हत्यारा उसका नाबालिग बेटा था. 

ये भी पढ़ें-Viral Road Stunt: सरपट दौड़ रही स्कूटर पर अचानक खड़ा हो गया युवक, वायरल हो रहा वीडियो!

पूछताछ में नाबालिग पुत्र ने नशेड़ी पिता की हत्या की बात कबूली

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी, उसके भाईयों से पूछताछ की गई, तो 11 वर्षीय बड़े पुत्र ने पिता की हत्या बात कबूल कर ली. पिता की हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने नाबालिग पुत्र के पास से जब्त कर लिया. हत्यारोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर देवास बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

कुल्हाड़ी से चेहरे और गर्दन हमलाकर नाबालिग ने पिता को मारा 

मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए ग्रामीण एडिशनल एसपी एच एस बाथम ने बताया कि 11 वर्षीय नाबालिग पुत्र ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या की थी. मृतक पिता शराब के नशे में उसकी मां और भाईयों से मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर नाबालिग ने पिता की हत्या का खौफनाक कदम उठाया और कुल्हाड़ी से हमलाकर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो