हथकड़ी पहनाकर प्रेमिका को घर पर रखता था पुलिस वाला, पति मिलने पहुंचा तो कर दिया जानलेवा हमला 

MP News: मध्य प्रदेश के देवास से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी पुलिस वाले ने अपनी प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस वाले ने अपनी प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला का पति बुरी तरह से घायल है.प्रेमिका ने ये भी आरोप लगाया है कि उसका प्रेमी पुलिस वाला उसे हथकड़ी पहनाकर घर पर रखता था. इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. 

ये आरोप लगाए 

देवास जवाहर नगर लक्ष्मण नगर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि मैं जवाहर नगर में रहती हूं. मेरी एक बच्ची है. कुछ महीना पहले इंस्टाग्राम पर मेरी प्रदीप चौहान पुलिस वाले से दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. मैं कुछ दिनों उसके साथ रह रही हूं. वह मुझे शुरू में अच्छे से रखता था. फिर परेशान करने लगा. कहीं भी जाता तो मुझे साथ लेकर जाता था. मेरे हाथों में हथकड़ी लगाकर रखता था. मुझे वॉशरूम भी नहीं जाने देता था. 

पति मिलने पहुंचा तो कर दिया हमला 

महिला ने बताया कि मेरे पति आज जब मेरी बच्ची से मिलने आए तो उसने मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. पूजा के अनुसार पूजा की शादी 8 साल पहले हरीश वानखेडे से हुई थी. हरीश वानखेड़े आज अपनी बच्ची से मिलने आया था. पूजा के प्रेमी ने हरीश पर जानलेवा हमला किया.

गर्दन और सीने में मारे चाकू से वार किया. ई रिक्शा वाले के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पांच डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद इंदौर रेफर कर दिया डॉक्टर के अनुसार हालत नाजुक बताई जा रही है.

जिला अस्पताल में पूजा का रो-रो कर बुरा हाल है. पूजा ने NDTV टीम को बताया मेरी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और सारे फोटो,वीडियो अपने मोबाइल से पुलिस और एनडीटीवी को दिखाए. जिसमें हथकड़ी पहनाकर घर में रखता था. इसके अलावा कई फोटोज भी थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद देवास कोतवाली टीआई, csp भी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस अफसरों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें "मंत्री को बोल दे तीसरे दिन मर्डर तय है, मैं जान से मार दूंगा..." धमकी मिलते ही मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें Holi Celebration: CM मोहन यादव ने साधु-संतों के साथ खेली होली, कहा- स्नेह और आशीर्वाद इस जन्म की सबसे बड़ी उपलब्धि  

Advertisement

Topics mentioned in this article