Crime News: 8 घंटे से कम समय में कोटा से गिरफ्तार हुआ देवास का चोर, अमलतास अस्पताल में हुई थी 23 लाख की चोरी

Dewas Amaltas Hospital Case: देवास जिले के अमलतास अस्पताल से 23 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने क्विक एक्शन लिया है. मामले का पूरा खुलासा पुलिस ने मात्र 8 घंटे में कर दिया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आरोपी को राजस्थान के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dewas Hospital Thief: देवास के अमलतास अस्पताल में हुई चोरी के मामले का खुलासा

Dewa Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में लाखों की चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. यहां के उज्जैन रोड पर बांगर गांव में स्थित अमलतास अस्पताल (Amaltas Hospital) में 14-15 जनवरी की दरमियानी रात 23 लाख 70 हजार रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. मामले की जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम अस्पाल के ही एक कर्मचारी ने दिया था. अस्पताल प्रबंधन ने जब सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) देखें, तो अस्पताल का कर्मचारी चोरी करता हुआ नजर आया. इस बात की सूचना बीएनपी थाना पुलिस को दी गई. बीएनपी थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने चोरी की वारदात होने के मात्र 8 घंटे में आरोपी को राजस्थान के कोटा (Kota, Rajasthan) से गिरफ्तार कर लिया है.

कोटा से गिरफ्तार हुआ देवास का आरोपी

देवास एसपी पुनीत गहलोद ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि 14-15 जनवरी की दरमियानी रात अमलतास अस्पताल के अकाउंट शाखा में कार्यरत अरविंद ने बीएनपी थाना पुलिस को शिकायत की थी. उसने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह 14 जनवरी को अपने स्टाफ के साथ अकाउंट शाखा का ताला लगाकर घर चले गया था. दूसरे दिन सुबह जब ऑफिस आया, तो अकाउंट शाखा के सामने क्वालिटी डिपार्टमेंट के खिड़की और दरवाजा टूटे हुए नजर आए. अरविंद ने ऑफिस के अंदर जाकर देखा, तो ऑफिस की अलमारी का ताला टूटा हुआ था. अलमारी से मरीजों के परिजनों द्वारा भुगतान किए गए 23 लाख 70 हजार रुपये नदारत थे. अरविंद ने अस्पताल प्रबंधन को इस बात की सूचना दी. 

Advertisement

अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दिए सबूत

अस्पताल के कर्मचारी अरविंद की शिकायत के बाद प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें अस्पताल का ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल चोरी की वारदात करते हुए कैमरे में नजर आया. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी बीएनपी थाना पुलिस को दी. बीएनपी थाना पुलिस ने अकाउंट शाखा के अरविंद उज्जैनिया की रिपोर्ट पर आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस तहत प्रकरण दर्ज किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: ₹79000 की ऑनलाइन ठगी, कुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम पर अतिरिक्त महाधिवक्ता बने शिकार

Advertisement

राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी

शिकायत और सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल को कोटा, राजस्थान से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रुपये नगदी, वारदात में प्रयुक्त चाबी, पेचकस, लोहे की रॉड, वारदात के दौरान पहने कपड़े और मोबाइल फोन जब्त किया. मामले में गिरफ्तारी से पहले ही आरोपी ने 30 हजार रुपये खर्च कर दिए थे.

ये भी पढ़ें :- Schools Closed: ठंड और कोहरे का कहर, थम रही शिक्षा की रफ्तार... एमपी के कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी

Topics mentioned in this article