Katni News: प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए टेंट में और आसपास गंदगी होने से यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू होने के पहले रेल प्रशासन और नगर निगम ने यात्रियों की व्यवस्थाओं के लिए सभी पर्याप्त इंतजाम करने की बात कही थी, लेकिन टेंट के अंदर और ग्रीन कारपेट में सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है. टेंट के अंदर आवारा कुत्ते और मवेशी घुस आ रहे हैं, जो और ज्यादा गंदगी फैला दे रहे हैं.
एनडीटीवी ने श्रद्धालुओं से उनकी परेशानियों के बारे में जाना. मुंगावली से आए श्रद्धालु जनक सिंह ने बताया कि वह प्रयागराज से लौट कर आए हैं, यहां पानी की व्यवस्था भी नहीं है और गंदगी से परेशान हैं.
पीने को नहीं है रानी
अन्य श्रद्धालु राम लाल यादव ने बताया कि वह कटनी जंक्शन में रात से हैं, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. साफ-सफाई भी नहीं है, महिलाएं भी हैं, लेकिन व्यवस्था खराब है.
गंदगी में बैठे श्रद्धालु
ग्रीन कारपेट में बैठी महिला श्रद्धालु ने बताया कि मजबूरी में गंदगी में बैठी हैं. वह कुंभ नहीं कर आई है. सागर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु देव नारायण ने बताया कि प्रशासन द्वारा रुकने की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन गंदगी फैली है. चाहे टेंट के अंदर हो या बाहर, बैठने में भी परेशानी हो रही है. इन अव्यवस्थाओं से कही न कही प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल