Madhya Pradesh News: देवास के खातेगांव में किशोरी की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में यह हत्या निकली. किशोरी ने देवर-भाभी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसी राज के खुलने के डर से उसकी गला घोंटकर हत्या कर शव जला दिया गया. पुलिस ने 48 घंटे में केस सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव पुलिस थाना इलाके में युवती की मौत की गुत्थी महज 48 घंटे में सुलझा ली गई. मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 12 जनवरी 2026 को ऊषा एवेन्यू कॉलोनी के मेन गेट के पास एक किशोरी का जला हुआ शव मिला था. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
आरोपियों ने इस वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा सच उजागर कर दिया. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि किशोरी की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया गया. इसी एंगल पर जांच आगे बढ़ी और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.
देवर-भाभी को आपत्तिजनक हालत में देखने से शुरू हुआ विवाद
जांच में सामने आया कि किशोरी ने आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया को अपनी ही भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस बात के उजागर होने के डर से आरोपी ने पहले किशोरी को धमकी दी और बाद में उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता एक ही परिवार से जुड़े हुए हैं.
विशेष टीम ने किया खुलासा
देवास पुलिस अधीक्षक IPS पुनीत गेहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सौम्या जैन और एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. एडिशनल एसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन के अनुसार ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.