जुगाड़ नाव पर इंस्टाग्राम रील बना रहा 19 वर्षीय युव‍क तालाब में डूबा, कौन था देव तिवारी?

Dev Tiwari Instagram Vidisha madhya Pradesh: विदिशा में इंस्टाग्राम रील शूट के दौरान जुगाड़ नाव पलटने से 19 वर्षीय देव तिवारी की तालाब में डूबकर मौत हो गई. सोशल मीडिया का जुनून उसकी जिंदगी का आखिरी वीडियो बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dev Tiwari Instagram: सोशल मीडिया पर लाइक, व्यू और फॉलोअर्स की होड़ किस कदर जानलेवा हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है. यहां इंस्टा रील बनाने के जुनून में एक 19 वर्षीय युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. यह हादसा सिर्फ एक युवक की मौत नहीं, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए चेतावनी है जो बिना सुरक्षा के खतरनाक स्टंट को ही ‘कंटेंट' समझ बैठे हैं.

MP News: तालाब में रील शूट के दौरान बड़ा हादसा 

घटना विदिशा जिले के ग्राम घटेरा की है. रविवार शाम एक युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब पर इंस्टाग्राम के लिए रील शूट करने पहुंचा. चारों ने लकड़ियों और अस्थायी सामान से बनी एक जुगाड़ नाव का सहारा लिया और कैमरा ऑन कर बीच तालाब तक चले गए. वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अचानक नाव डगमगा गई और देखते ही देखते पलट गई. 

Dev Tiwari Instagram Vidisha madhya Pradesh

तीन युवक बचे, एक की गई जान

तीन युवकों को तैरना आता था. आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर उन्हें ट्यूब की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन चौथा युवक गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक तलाश और मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और तत्काल त्योंदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कौन था देव तिवारी, जिसकी गई जान

मृतक की पहचान बंजरिया गांव निवासी देव तिवारी के रूप में हुई है, जो गंजबासौदा के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. देव सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय था. इंस्टाग्राम पर उसके करीब 29 हजार फॉलोअर्स थे और उसके कई वीडियो करोड़ों बार देखे जा चुके थे. रविवार को भी वह अपने फॉलोअर्स के लिए “कुछ अलग” करने के इरादे से ही तालाब पहुंचा था. हादसे के बाद अब उसकी रील पर लोग ओम शांत‍ि ल‍िख रहकर उसे नमन कर रहे हैं. 

Advertisement

Dev Tiwari Instagram Vidisha madhya Pradesh

फ्लेक्सीबल बॉडी और अनोखे स्टंट्स से मिली पहचान

देव तिवारी अपने बेहद फ्लेक्सीबल शरीर और अनोखे स्टंट्स के लिए जाना जाता था. वह हाथ-पैर को अविश्वसनीय तरीके से मोड़कर वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. उसके वीडियो देखकर लोग हैरान रह जाते थे, लेकिन शायद यही जोखिम धीरे-धीरे उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. 

लापरवाही ने बना दिया आखिरी वीडियो

जानकारी के अनुसार कंटेंट क्रिएशन के दौरान देव अक्सर जोखिम भरे प्रयोग करता था. अलग और चौंकाने वाला कंटेंट ही पहचान दिलाएगा, इसी सोच में वह कई बार सुरक्षा को नजरअंदाज कर देता था. बताया जा रहा है कि जिस वीडियो को लेकर अब चर्चा हो रही है, वही देव तिवारी का आखिरी वीडियो था. एक छोटी सी चूक ने उसकी जान ले ली.

Advertisement