Delhi Blast News: दिल्ली स्थित लाल किले के बाहर हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत के बाद सोमवार रात मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी पुलिस अलर्ट हो गई. किसी भी अनहोनी को टालने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा पूरी तरह सतर्क दिखे.
दिल्ली ब्लास्ट की खबर मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) भी कार्तिक मेले ओर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग करने के लिए मैदान में उतर गई.
दिल्ली मं ब्लास्ट, उज्जैन में अलर्ट
दिल्ली के लाल किला के मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कार में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद सोमवार रात उज्जैन में भी पुलिस सतर्कता बरती हुई नजर आई. शहर में टॉवर चौक, महाकाल मंदिर के बाहर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, कार्तिक मेला लगे होने और उसमें बड़ी संख्या में लोगों आते हैं. इसलिए एसपी शर्मा खुद पहुंचे और एहतियात के तौर पर बीडीएस से बारीकी से जांच करवाई.
महाकाल में भी चेकिंग
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में देशभर से हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा के चलते बीडीएस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ महाकाल मंदिर में भी चेकिंग की. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं. इसलिए, मंदिर और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बारीकी से चेकिंग की जा रही हैं.
खंडवा में पुलिस हुई अलर्ट
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में खंडवा पुलिस ने भी देर रात बस स्टैंड और पार्किंग स्थल पर डॉग स्क्वॉड के साथ जाकर जांच की और संदिग्ध वस्तुओं को लेकर अब भी जांच की जा रही है. पुलिस ने दिल्ली से मिली सूचना के तुरंत बाद ही एक्शन लेते हुए ऐसे स्थानों की सर्चिंग शुरू कर दी है, जो अधिक भीड़ वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास कार में धमाका, 10 की मौत, कई गंभीर; अमित शाह से PM ने की बात
शाजापुर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से शाजापुर में भी पुलिस सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. पुलिस के अधिकारी जगह-जगह चेकिंग पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लाल किले के पास जोरदार धमाका, अब तक 10 की मौत, दहशत में दिल्ली, जानें ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी बातें