Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी वोटों की गिनती चल रही है. रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी को मिल रही बढ़त के बीच कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अपनी खुशी का इजहार किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया
प्रयागराज जाने के पहले उन्होंने अपने नेताओं को मिठाई खिलाई और बधाई दी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के साथ जुड़ाव है. सीएम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आ-पदा' से मुक्त हुआ दिल्ली..
महाकुंभ जा रहे हैं CM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. वोटों की गिनती में बीजेपी बढ़त पर है. शुरुआती रुझानों में दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर थी. बीजेपी को मिल रही बढ़त के बीच मध्य प्रदेश में जश्न का माहौल बन गया है. सीएम मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं. वहां की रवानगी से पहले सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव: BJP का खुला खाता, नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने, पार्टी में जश्न