Death of Tribal Laborer : आदिवासी मजदूर की मौत पर बवाल, कंपनी की लापरवाही को लेकर गुस्सा

Pithampur Industrial Area : मान इंडस्ट्रीज में एक आदिवासी मजदूर की मौत हो गई. इस मामले को लेकर रविवार को खूब बवाल हुआ. विरोधकर्ता कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मान इंडस्ट्रीज में एक आदिवासी मजदूर की मौत को लेकर समाज के लोगों में गुस्सा.

Death of Tribal Laborer :  धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थापित उद्योगों में  प्रबंधन की लापरवाही से मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 दिन पूर्व भी एक मजदूर की कंपनी में काम करने के दौरान मौत हो गई थी, जिसको लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन परिजनों एवं संगठनों द्वारा किया गया था. ताजा मामला पीथमपुर में स्थित मान इंडस्ट्रीज पाइप कंपनी का है, जहां एक आदिवासी मजदूर की दर्दनाक मौत की घटना सामने सामने आई है.

बताया जा रहा है कि मान कंपनी में 14 जून की सुबह करीब 3 बजे काम के दौरान टीकमगढ़ निवासी राजेश आदिवासी (21) की मौत  हो गई. राजेश 13 जून को रात की शिफ्ट में काम कर रहा था. इस दौरान उस पर पाइप गिर गया. साथी कर्मचारी नकुल शर्मा उसे तुरंत इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

Advertisement

आदिवासी समाज ने आर्थिक सहायता की मांग की 

15 जून को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद आदिवासी समाज के लोग शव को लेकर कंपनी गेट पर पहुंच गए , इनके साथ संगठन के नेता हेमंत हिरोले  भी थे जिन्होंने ने बताया कि मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला था. परिजन और आदिवासी समाज के लोग मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी गेट पर धरने पर बैठे हैं. 

Advertisement

फैक्ट्री गेट पर परिजनों ने दिया धरना

वहीं, कंपनी प्रबंधन की तरफ से अभी तक कोई आर्थिक सहायता की पेशकश नहीं की गई है. घटना की सूचना पर सेक्टर एक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री गेट पर धरना दे रहे परिजनों को समझने का प्रयास किया.

Advertisement

हालांकि, इस मामले को लेकर ओम प्रकाश अहीर, (थाना प्रभारी, सेक्टर 1, पीथमपुर)  ने जानकारी दी कि परिजनों और कंपनी प्रबंधक के बीच राहत राशि को लेकर बात चल रही है. वहीं, NDTV ने कंपनी प्रबंधक से बात-चीत करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. कंपनी का इस मामले पर बयान आने के बाद अपडेट किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, बुधवार को रायपुर में मिले 3 नए मामले, फिलहाल 45 एक्टिव केस

ये भी पढ़ें-  Top 10 Richest: कौन हैं लैरी एलिसन, जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, मस्क की बादशाहत बरकरार