MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है. यहां के सिमरिया स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश तिवारी, जिनका निधन एक साल पहले ही हो चुका है, उनकी ड्यूटी एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों (MP Board Paper Correction) के जांचने में लगा दी गई है. शिक्षा विभाग की ये लापरवाही सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कक्षा 12वीं की कॉपी जांचने की जिम्मेदारी उनको दे दी गई है, जो इस दुनिया में ही नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
छतरपुर जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. पूरे मध्य प्रदेश में 13 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिक्षा विभाग ने इस काम के लिए जिले के लगभग 500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. लेकिन, इसमें एक साल पहले मृत चंद्रप्रकाश तिवारी की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो सिमरिया हाई स्कूल के भूतपूर्व प्राचार्य और जीव विज्ञान विषय के शिक्षक थे. 13 दिसंबर 2024 को चंद्रप्रकाश तिवारी का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें :- पेट पर लात मारी, नाखून से गहरे जख्म दिए, ...BJP के पार्षद पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
ऐसे उजागर हुआ मामला
मामला सामने तब आया, जब जिला मुख्यालय के सरकारी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में 16 मार्च को उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 16 मार्च को प्रशिक्षण की दूसरी पारी, यानी दोपहर 1:30 बजे से 5 बजे तक उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था. जब लोगों ने जानकारी ली, तो पता चला कि उनका 13 दिसंबर 2024 को ही निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें :- Forest Fire News: मरवाही वन मंडल में भीषण आग, दुर्गम पहाड़ियों में फैलती लपटें...