MP Crime News: जिस बहू को बुढ़ापे का सहारा समझ कर ब्याह कर लाई थी अपने घर, उसी ने सास को उतार दिया मौत के घाट

MP Crime News Hindi: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रविवार देर रात गोमती बाई और बहू नेहा के बीच एक बार फिर से आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद नेहा ने अपनी सास को बाथरूम में बंद करके नुकीले पत्थरों से सिर और चेहरे पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Crime in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सास, जिसने बेटे की ब्याह रचा कर जिस बहू को अपने बुढ़ापे का सहारा मानकर अपने घर लाई थी, उसी ने उसका कत्ल कर दिया. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते बहू ने अपनी सास को पत्थर से मारकर बहुत ही दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला विजयनगर क्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बहू को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. 

आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर का है. यहां की रहने वाली गोमती  बाई का पिछले कई दिनों से अपनी बहू से विवाद चल रहा था. इस बाबत गोमती बाई ने थाने में आवेदन भी दिया था, पर पुलिस ने घरेलू मामला मानते हुए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

ससुर के घर पहुंचने पर खुला राज

इसी बीच रविवार देर रात गोमती बाई और बहू नेहा के बीच एक बार फिर से आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद नेहा ने अपनी सास को बाथरूम में बंद करके नुकीले पत्थरों से सिर और चेहरे पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसी बीच गोमती बाई का पति घर पहुंचा तो ये नजारा देखकर वह सन्न रह गए. इसके बाद उन्होंने अपनी बहू की इस करतूत की जानकारी अपने पूरे परिवार को दी. फिर परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. 

यह भी पढ़ें- गुना एसपी अंकित सोनी पर कभी भी गिर सकती है गाज? भाजपा MLA ने लगाया है मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Advertisement

मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. इसके साथ ही सास की हत्या की आरोपी बहू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. मामले में जांच अधिकारी  देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते बहू ने अपनी सास पर पत्थर से हमला कर उसको मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है और आरोपी बहू नेहा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी केस में आया नया मोड़, क्या लोकेंद्र के पास है सोनम का बैग?

Topics mentioned in this article