Murder: मंदिर से लौट रही युवती को युवक ने मारी गोली, फिर खुद ने भी कर लिया सुसाइड, मचा हड़कंप  

Crime News:दतिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी युवक ने एक युवती को गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र के शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रही किशोरी को  सिरफिरे युवक ने गोली मार दी. वारदात कमलापुरी गांव के पास की है. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया. लड़की गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए इंदरगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया. यहां से दतिया रेफर कर दिया गया है. फिलहाल किशोरी का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

रास्ता रोककर मार दी गोली 

पुलिस के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का है. जानकारी के अनुसार, कमलापुरी गांव की रहने वाली किशोरी शाहपुर हनुमान मंदिर पर हर मंगलवार दर्शन करने जाती थी. वहां से लौट रही थी, तभी गोंदन निवासी 25 वर्षीय मानवेंद्र यादव ने उसका रास्ता रोक लिया और अचानक कट्टे से गोली मार दी. यह गोली किशोरी के सीने में लगी. घटना के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. कट्टे से गोली की आवाज आते ही आसपास के लोग मौके पहुंचे और तत्काल पुलिस को बुलाया.

पुलिस कर रही है जांच 

पुलिस घायलों को अस्पताल में लेकर आई जहां मानवेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया. मानवेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है. फिलहाल जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें कक्षा पहली में प्रवेश का निर्णय: शिक्षा विभाग के फैसले पर छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति 

Advertisement

ये भी पढ़ें Triple  Murder: कोरबा में ट्रिपल मर्डर, कबाड़ कारोबारी सहित 3 को मौत के घाट उतारा, संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा 

Topics mentioned in this article