पुलिस पर चप्पल से हमला! युवक की मौत पर परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा

दमोह जिले में पांच दिन से लापता युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने ज़िला अस्पताल के बाहर हंगामा किया. Missing youth found dead और Police protest जैसे Keywords से जुड़ी इस खबर में Police पर chappal से हमला हुआ. परिजनों ने Hospital negligence और हत्या की आशंका जताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Police Attacked with Slippers: दमोह जिले में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक लापता युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ महिलाओं ने गुस्से में पुलिसकर्मियों पर चप्पल फेंकी और मारपीट की कोशिश की. मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर आला अधिकारियों को पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी.

पांच दिन से लापता था युवक 

युवक शुभम उर्फ मोनू विश्वकर्मा पांच दिनों से लापता था. परिजन और पुलिस दोनों उसकी तलाश में लगे थे. लेकिन मंगलवार को यह जानकारी सामने आई कि युवक की तीन दिन पहले ही जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी. हैरानी की बात यह रही कि परिजन लगातार पूछताछ करते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें संतोषजनक जानकारी नहीं दे सकी. युवक की लाश पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में पड़ी थी, लेकिन किसी को इसकी सूचना नहीं दी गई.

चप्पल से हमला, पुलिस पर सवाल

जब यह सच सामने आया तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जिला अस्पताल के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. गुस्से में आई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर चप्पलें फेंकी और कुछ को चप्पल से पीटने की भी कोशिश की. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस बल बुलाया गया और अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए किसी तरह प्रदर्शन को शांत किया. मौके पर सीएसपी एच आर पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

परिजन ने जताई हत्या की आशंका 

मृतक के पिता हल्ले भाई विश्वकर्मा ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें बेटे की मौत सामान्य नहीं लग रही. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई. परिजनों के अनुसार, पहले युवक लापता हुआ, फिर चार दिन बाद उसकी मोटरसाइकिल मिली और पांचवें दिन लाश मिली – यह सिलसिला पूरी तरह से संदिग्ध लगता है.

Advertisement

सड़क हादसे का मामला!

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर की शाम शुभम को एक राहगीर घायल अवस्था में जबलपुर नाका इलाके से ऑटो में डालकर जिला अस्पताल लेकर गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में यह भी सामने आया है कि युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह थोड़ी दूरी पर जाकर बैठ गया था. बाद में एक राजगीर की मदद से वह अस्पताल पहुंचा.

ये भी पढ़ें- कोई ऊंची जाति का गुजरता है तो सम्मान में खड़े हो जाते हैं: SC में पेश OBC सर्वे रिपोर्ट ने चौंकाया

Advertisement

फुटेज से जुटाई जा रही और जानकारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएसपी एच आर पांडे और टीआई कोतवाली मनीष कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वे सभी CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत किस परिस्थिति में हुई और कहीं इसमें किसी की लापरवाही या साजिश तो नहीं.

ये भी पढ़ें- Drunken Teacher: नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, डगमगाते हुए छात्रों से कहा-हां, मैं सुबह पीकर आया हूं

Advertisement