Road Accident: दमोह में पुल से नीचे गिरी बोलेरो, 8 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, CM ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

Damoh Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Road Accident in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो जीप महादेव घाट से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पुल से नीचे गिरी बोलेरो 

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के बनवार चौकी के समीप महादेव पुल घाट के पास यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बोलेरो पुल से नीचे गिर गई, जिससे जीप में सवार करीब 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बताया जा रहा कि वाहन तेज गति से आ रहा था. वहीं जब महादेव पुल घाट के पास पहुंचा तो वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बोलेरो जीप पुल के नीचे सूखी नदी में गिर गई. 

ये भी पढ़े: World Earth Day 2025: क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, क्या है इस साल का थीम? 'आवर पावर, आवर अर्थ' का क्या है महत्व, यहां जानें इतिहास

Advertisement

बोलेरो जीप के नीचे दबने से 8 यात्रियों की मौत

बोलेरो जीप के चारों पहिए ऊपर हो गए, जबकि यात्री उसी के नीचे दब गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने वाहन को पलटते देख लिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही घायलों को बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक 12 यात्रियों में से 8 की मौत हो चुकी थी. इधर, 5 घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेकर किया गया है.

घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि महादेव पुल घाट से थोड़ा पहले जबलपुर की ओर जा रही जीप टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग की मौत जिला अस्पताल में हुई है. इस घटना में 5 लोग घायल हैं, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

CM ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: GT के पास 'नंबर 1 का ताज' बरकरार, KKR को फिर लगा झटका, जानें अंक तालिका में आपकी फेवरेट टीम कहां?

Advertisement
Topics mentioned in this article