दमोह में मुफ्त में पुलिस बांट रही हजार हेलमेट, उधर दो बाइक की टक्कर से दो की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुरेश लोधी (22) और ड्ल्लू उर्फ डालचंद पटेल (35) के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस एक ओर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है. साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई भी करती है. जिले में पुलिस कुछ ऐसा ही काम कर रही थी तो दूसरी ओर, एक दर्दनाक खबर भी आ गई. पुलिस जिले में हादसों को लेकर जागरूक करते हुए बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट बांट रही थी. वहीं, दूसरी तरफ दो बाइक की आपस में टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई.

दमोह जिले में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं, जिससे दो युवकों की मौत हो गई. दोनों को सिर में चोट आई थी और दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था. एक युवक घायल हुआ है, जो गंभीर हालत में है.

काम करके जा रहा था घर

जानकारी के अनुसार, सुजानपुरा निवासी सुरेश (22) पिता बब्बू लोधी हटा में जेवर की दुकान पर काम करता था. रोजाना की तरह वह काम खत्म करने के बाद दुकान से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान हटा दमोह मार्ग पर स्थित मंगलम ढाबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही काले रंग की बाइक से टक्कर हो गई.

बाइक के उड़ गए परखच्चे

दूसरी बाइक पर रुसल्ली निवासी ड्ल्लू उर्फ डालचंद (35) पिता दामोदर पटेल और बन्नू (30) पिता मुकंदी काछी सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. सड़क हादसे में मौके पर ही ड्ल्लू पटेल और सुरेश लोधी की सिर में चोट और अधिक खून बहने से मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि इसी तरह के हादसों ने दमोह में दुर्घटनाओं का ग्राफ इतना बढ़ा दिया है कि पुलिस बिना हेलमेट के वाहन चालकों के चालन काटने की जगह मुफ्त में हेलमेट बांटने की मुहिम चला रही है. पुलिस कप्तान खुद सड़क किनारे खड़े होकर बाइक सवार लोगों को समझाइश देकर हेलमेट का तोहफा देते हैं. दमोह पुलिस ने जन सहयोग से एक हजार हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में 5 रुपये में भरपेट खाना, रोटी-चावल-सब्जी और दाल के साथ मिलता है सलाद

Advertisement
Topics mentioned in this article