Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहं एक पति ने इसलिए फांसी लगा लगा ली, क्योंकि उसकी पत्नी ने नया मोबाइल खरीदा. इस वजह से पति खफा था और उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया.
शहर के सागर नाका इलाके में रहने वाली एक महिला ने ₹10000 का नया मोबाइल खरीदा, तो पति ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर करने की कोशिश की. फिलहाल महिला का पति जिला अस्पताल में भर्ती है.
पत्नी ने बताई ये कहानी
घचना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है जब महिला अपने पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं. पत्नी रेखा ने बताया कि सुबह से उनके पति उनसे लड़ाई कर रहे थे. उन्होंने कहा, “वह कहने लगा कि मैंने नया मोबाइल क्यों खरीदा. लड़ाई के बाद मैं काम पर चली गई और उधर मेरे पति घर में फंदे से झूल गए. मेरा बेटा घर में था. उसने आस पड़ोस के लोगों को बताया तब जाकर पति को फंदे से बाहर निकाला. खबर मिली तो मैं भी घर पहुंच गई और फिर उन्हें अस्पताल लेकर आई.
पति स्थायी रूप से कोई काम नहीं करते
महिला के अनुसार, उनके पति प्रदीप नामदेव पहले भी उनके दो मोबाइल तोड़ चुके हैं. मेरे पति स्थायी रूप से कोई काम नहीं करते. मैं मेहनत मजदूरी करती हूं और मैंने अभी 10 हजार का एक नया मोबाइल खरीदा था. इसक कारण मेरे पति गुस्से में थे और मुझसे लड़ाई कर रहे थे.
इसी वजह से गुस्सा होकर उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया. पत्नी अपने पति को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पति की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा के लिए उसे भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ऐसे हो रही धान की कालाबाजारी, इस जिले में हुआ अवैध भंडारण का भंडाफोड़