पानी के लिए सड़क पर अन्नदाता! सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किसानों ने निकाली रैली, कलेक्टर ने किया आश्वस्त

मध्य प्रदेश के दमोह में 33 गांवों के हजारों किसानों ने पानी की सप्लाई रोकने के विरोध में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाली. सीतानगर जल परियोजना से जल वितरण बंद होने पर किसान शहर की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Damoh Farmers Tractor Rally: मध्य प्रदेश के दमोह में पानी जैसी बुनियादी जरूरत को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर उमड़ पड़ा. 33 गांवों में जल वितरण रोक दिए जाने से नाराज सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों का कारवां शहर की ओर बढ़ा. उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि पानी की सप्लाई दोबारा शुरू की जाए. पुलिस ने रास्ता रोका, लेकिन किसानों का उत्साह नहीं रुका. कई घंटों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद कलेक्टर ने खुद पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया.

किसानों का दमोह में जोरदार प्रदर्शन

दरअसल, 33 गांवों के हजारों किसान सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ दमोह पहुंचे. ग्रामीण इलाकों से निकलकर ये किसान शहर की ओर बढ़ रहे थे, ताकि कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचा सकें. उनका कहना था कि सीतानगर जल परियोजना में शामिल गांवों में अचानक जल वितरण रोक देना, लोगों को भारी परेशानी में डाल रहा है.

पुलिस ने शहर में प्रवेश करने से रोका

जैसे ही किसान शहर की सीमा में पहुंचने वाले थे, पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनका रास्ता रोक दिया. इसके बाद किसानों को शहर के बाहर ही रोककर एक स्थान पर इकट्ठा किया गया. हालांकि, किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे और वहीं पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रखा.

ये भी पढ़ें- नियद नेल्लानार गांवों के 14 ग्रामीणों की जिंदगी में लौटी रोशनी; नक्सल प्रभावित क्षेत्राें में नई दृष्टि

Advertisement

कलेक्टर पहुंचे, किसानों को दिया भरोसा

किसानों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कलेक्टर खुद पार्क में पहुंचे, जहां किसान इकट्ठा थे. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि चार महीने के भीतर पूरी ड्राफ्टिंग तैयार कर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद आगे की सरकारी कार्रवाई शुरू होगी. कलेक्टर के आश्वासन के बाद किसानों में कुछ हद तक संतोष दिखा.

ये भी पढ़ें- हिम्मत और जज्बे की मिसाल: मौत के जबड़े से लौट आया किसान, भालू के हमले के बाद ऐसे बचाई जान

Advertisement

आजम खान की रिपोर्ट