दमोह में कलेक्शन एजेंट की पत्थर से कुचलकर हत्या, जंगल में शव मिला, भाई बोला- एक लाख लूटकर गोली मारी 

Damoh Murder Case: मृतक के बड़े भाई सुदामा अहिरवार ने बताया कि छोटे भाई के पास करीब एक लाख दस हजार रुपए नकद थे, जो कलेक्शन की राशि थी. यह रकम उसके पास नहीं मिली है. उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के सागोनी गांव के जंगल में एक कलेक्शन एजेंट की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है्. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लूट के उद्देश्य से सिर में गोली मारी गई है. उनका कहना है कि उसके सिर के पास छेद बना हुआ है. तेजगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

चचेरे भाई सुनील अहिरवार ने बताया कि उनका छोटा भाई विनोद अहिरवार पटेरा थाना क्षेत्र के कूड़ई गांव का निवासी था. वह फ्यूजन कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था. पिछले छह महीने से विनोद टोरी और सागोनी गांव में कलेक्शन का कार्य कर रहा था. मंगलवार शाम वह कलेक्शन के लिए निकला, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. कलेक्शन कंपनी के अधिकारियों से भी जानकारी ली गई और वे भी खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन पूरी रात कोई जानकारी नहीं मिल सकी. 

Success Story: पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक, क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी

शव कुचला हुआ मिला, दो पत्थर रखे थे  

बुधवार सुबह सागोनी गांव के जंगल में एक चरवाहे ने शव देखकर सरपंच को सूचना दी. सरपंच ने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी. परिजन घटनास्थल पहुंचे तो वहां विनोद का शव कुचला हुआ मिला. सिर के ऊपर दो बड़े पत्थर रखे हुए थे. परिजनों को अंदेशा है कि उनके भाई के साथ लूट की गई और गोली मारने के बाद सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई. 

Advertisement

कैप्टन शांभवी पाठक का अंतिम संस्कार, पोती को आखिरी दुलार करने 360KM का सफर कर पहुंचीं 90 साल की दादी, इन्हें ही किया था लास्ट मैसेज

मृतक के पास एक लाख से ज्यादा रुपये थे 

मृतक के बड़े भाई सुदामा अहिरवार ने बताया कि छोटे भाई के पास करीब एक लाख दस हजार रुपए नकद थे, जो कलेक्शन की राशि थी. यह रकम उसके पास नहीं मिली है. तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 

Advertisement

Dancing Cop Ranjit Singh: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का डिमोशन, महिला को इंदौर बुलाने के मामले में गिरी गाज, जानें मामला

Topics mentioned in this article