दुकान पर रखा सामान छूने पर दलित युवक को पीटा, किशोर ने घर आकर लगाई फांसी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित बच्चे ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि बच्चा दुकान पर कुछ लेने गया था और इस दौरान दुकान पर रखा सामान छू लिया तो उसके साथ मारपीट की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है. दलित परिवार का आरोप है कि 12 साल के लड़के अंशु अहिरवार ने गांव में रामा शुक्ला की दुकान पर रखा सामान छू लिया तो दुकानदार ने बच्चे को जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की. इसके बाद अंशु ने घर आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी के फंदे पर झूल गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बयान नहीं लिखे है और ना ही कार्रवाई की है, जबकि बच्चे के शरीर में गंभीर चोट हैं.  परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियो ग्राफी कराने की मांग की है. साथ ही निष्पक्ष जांच हो.

Advertisement

छत्रसाल चौक पर विरोध-प्रदर्शन

इस मांग को लेकर छत्रसाल चौक पर चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक केआरडी प्रजापति सहित भारी संख्या में भीम आर्मी के लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर पहुंचे छतरपुर CSP अमन मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाया और जाम खुलवाया. इस दौरान सिटी कोतवाली TI अरविंद दांगी, सिविल लाइन TI बाल्मीक चौबे, लवकुशनगर थाना प्रभारी शहर मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhatarpur Police: नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर गाड़ी उड़ा ले जाते थे चोर, गिरोह का पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

Advertisement
Topics mentioned in this article