विज्ञापन

MP में फिर दिखा दलित-दंबग संघर्ष! महिलाओं ने भी खूब दौड़ाया, पुलिस ने क्या कहा?

Crime News: थाना प्रभारी का कहना है कि पूरा विवाद घर के सामने जमीन के एक छोटे टुकड़े को लेकर है. दोनों पक्ष जमीन पर अधिकार जमा रहे हैं. शुक्रवार को चारा रखने की बात को लेकर विवाद हुआ था.

MP में फिर दिखा दलित-दंबग संघर्ष! महिलाओं ने भी खूब दौड़ाया, पुलिस ने क्या कहा?

Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत जमीनी कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद (Dispute) हो गया. विवाद की इस घटना में महिलाओं समेत लाठियां चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस हादसे में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल (Hospital) में चल रहा है, वहीं पुलिस (Police) ने दोनों तरफ से 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने और मारपीट करने  की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही शुरू की है.

क्या है मामला?

मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत दुलही गांव का है, जहां लोधी परिवार और जाटव परिवार के बीच चले आ रहे जमीनी कब्जे के विवाद को लेकर एक बार फिर हंगामा हो गया. दोनों ही तरफ से लाठियां चलती हुई दिखाई दीं. इतना ही नहीं महिलाओं ने भी एक दूसरे पर खूब डंडे बरसाए और दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे को लाठी मारी.

इस मामले में दलित जाटव परिवार का आरोप है कि दबंग लोधी परिवार उनको रहने नहीं दे रहा है. इनका कहना है कि वह कई पीढियो से यहां रह रहे हैं, बावजूद इसके लोधी परिवार उनकी जमीन पर अपना हक जताने की कोशिश करते हुए आए दिन करता है, आज भी यही हुआ और मामला पहले गाली गलौज और वाद विवाद से शुरू होकर लाठी डंडों पर उतर आया जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए.

हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है. जमीनी विवाद को लेकर ही अबसे कुछ दिन पहले शिवपुरी में एक दलित युवक की धाकड़ सरपंच दबंग परिवार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ऐसे में शिवपुरी से आया इस तरह का यह दूसरा मामला है जब दलित बनाम दबंग संघर्ष करते देखे जा रहे हैं.

क्या कहती है पुलिस?

इलाके के थाना प्रभारी का कहना है कि इन दोनों परिवारों के बीच एक जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर विवाद है, जो उनके घर के सामने है. शुक्रवार को भी दोनों के बीच में इसी जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद हुआ और दोनों के बीच लाठियां चलने लगीं, हमने जाटव पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, तो वहीं लोधी परिवार के 6 सदस्यों को आरोपी बनाकर अपनी जांच शुरू की है. इस मामले में दलित और दबंग वाला कोई एंगल नहीं है.

यह भी पढ़ें : जहां हुई दलित की हत्या, वहां ग्राउंड जीरो पर पहुंची NDTV टीम, चश्मदीदों ने सुनाई ये कहानी

यह भी पढ़ें : 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Mahabodhi Mahotsav: गौतम बुद्ध के जीवन मूल्यों को समझिए, आज से सांची में महाबोधि महोत्सव, इंट्री फ्री

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close