Dahej Case: दहेज को लेकर मारपीट का आरोप, बारात लाने से किया इनकार, हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन पहुंची SP ऑफिस

Sagar Crime news: सागर जिले में एक दुल्हन के हाथों में हल्दी और मेहंदी लगी, लेकिन डोली नहीं उठी. दहेज उसकी शादी में अड़चन बन गया. मामले की शिकायत करने दुल्हन खुद एसपी ऑफिस पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दहेज को लेकर दुल्हन के परिवार के साथ मारपीट

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर विवाद और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लगुन में कम दहेज मिलने पर दूल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन के भाई व अन्य परिजनों के साथ मारपीट की. शुक्रवार को जब बारात आनी थी, तब दूल्हे पक्ष ने न तो बारात भेजी और न ही लगुन का सामान लौटाया.

दुल्हन ने एसपी ऑफिस में दी लिखित शिकायत

दुल्हन के पिता ने दी जानकारी

दुल्हन के पिता ने बताया कि उन्होंने लगुन में 12 हजार रुपये नकद, एक बाइक, चांदी का नारियल और कपड़े दिए थे. लेकिन, दूल्हा पक्ष इससे असंतुष्ट रहा. लगुन के दौरान ही विवाद हुआ और मारपीट तक मामला पहुंच गया. शिकायत के बावजूद स्थानीय थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद शुक्रवार को हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें :- जम्मू से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश

आज मेरी बारात आनी थी-एसपी से दुल्हन ने की शिकायत

दुल्हन ने कहा, “आज मेरी बारात आनी थी, लेकिन दहेज के लोभियों ने मेरे भाई और पिता के साथ मारपीट की. घर में शादी की तैयारियां पूरी थीं, लेकिन उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया. मैं दोषियों पर सख्त कार्रवाई चाहती हूं.” परिवार ने आरोपियों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिन के बाद पत्नी ने पति को भेजा बॉर्डर

Topics mentioned in this article