एमपी में दबंगई की इंतहा, बेसहारा महिला की 'रोजी-रोटी' पर डाका; दर-दर भटक रही पीड़िता

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बुजुर्ग महिला अपनी दो भैंसों को वापस पाने के लिए गुहार लगा रही है. महिला का आरोप है कि भैंसें गांव के दबंगों ने चोरी की हैं और पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला अपनी दो भैंसों को पाने की गुहार लगा रही है. कलेक्ट्रेट पहुंची महिला ने अपनी व्यथा सुनाई. उसने बताया कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसकी भैंसों को वापस नहीं कराया जा रहा है. बता दें कि ये भैंसें किसी और क पास नहीं बल्कि गांव के दबंगों के पास ही हैं.

मामला देवेंद्रनगर तहसील के कोढनपुरवा गांव का है, जहां रहने वाली बेसहारा सुनीता कुशवाहा की भैसों को खेतों में चोरी करते समय चोरी कर लिया था. बुजुर्ग महिला की यह दो भैंसें ही जीवनरेखा हैं, जिनके जरिए वह अपनी आजीविका चलाती हैं. इन भैसों की कीमत ​करीब ढाई लाख रुपये बताई है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपनी भैंसो को भी पहचान लिया है, जिन्हें आरोपियों ने अपने पास बांध रखा है, लेकिन गरीबी और बेबसी के कारण उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही.

महिला ने नामजद कराई है शिकायत

पीड़िता ​सुनीता ने आरोप लगाया कि नामजद शिकायत के बावजूद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौन है. थक-हारकर आज मंगलवार को पीड़िता ने कलेक्टर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. सवाल यह उठता है कि क्या पन्ना प्रशासन एक गरीब विधवा को उसका हक दिला पाएगा? क्या रसूखदारों के आगे कानून वाकई इतना बौना है?

Advertisement

ये भी पढ़ें- 20 लड़कियों ने 1500 कुंवारों को ठगा, गूगल से सुंदर कन्या का फोटो भेजकर किया शिकार; 2 मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़