इंदौर से साइबर फ्रॉड का एक और नया और खतरनाक तरीका सामने आया है. अब साइबर ठग ट्रैफिक के ई-चालान के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं. वॉट्सऐप पर भेजी जा रही एक फर्जी पीडीएफ और एपीके फाइल के जरिए लोगों का मोबाइल हैक किया जा रहा है और एक ही क्लिक में बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
दरअसल, साइबर ठग अब ट्रैफिक ई-चालान के नाम पर लोगों को फंसाने का नया तरीका अपना रहे हैं. अगर आपके वॉट्सऐप पर ई-चालान एपीके के नाम से कोई पीडीएफ या फाइल आती है तो सावधान हो जाइए. इस फाइल को क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाया जा सकता है.
असली ई-चालान जैसे ही होते हैं ये मैसेज
इन दिनों साइबर ठग रेड सिग्नल क्रॉस करने या सिग्नल जंप करने के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं. यह मैसेज और पीडीएफ बिल्कुल ट्रैफिक विभाग द्वारा भेजे जाने वाले असली ई-चालान जैसे ही होते हैं, जिससे लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं.
इंदौर, जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है, वहां से हर रोज इस तरह की सैकड़ों शिकायतें सामने आ रही हैं. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी को भी इसी तरह का फर्जी ई-चालान भेजा गया था, लेकिन अधिकारी की सतर्कता से बड़ा फ्रॉड होने से बच गया.
पुलिस ने भी लोगों को चेताया
इस मामले में पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक, पीडीएफ या एपीके फाइल को न खोलें. ई-चालान की जानकारी केवल ट्रैफिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर ही जांचें. थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.