Cyber Fraud in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से एक बार फिर एक बुजुर्ग महिला के साथ साइबर ठगी (Cyber Fraud with old woman) का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Awas Yojana) के तहत बुजुर्ग महिला के खाते में आई रकम को साइबर ठगों ने आते ही खाते से उड़ा डाला. बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले हिम्मतपुर गांव की रहने वाली 68 साल की बुजुर्ग महिला सोमवार को एक आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी पहुंची थी. उसका कहना था कि उसकी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आई पहली किस्त 25 हजार रुपये खाते में आई थी, लेकिन आते के साथ उड़ा ली गई. इस महिला ने अपना नाम मीरा वंशकार बताते हुए पुलिस को बताया कि उसे चार अप्रैल 2025 को बैंक जाने पर पता लगा कि उसके खाते से रकम निकाल ली गई है.
शिवपुरी में बुजुर्ग महिला के साथ हुई साइबर ठगी
तीन किस्तों में पैसा हुआ ट्रांसफर
जब महिला ने बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट लिया, तो जानकारी लगी कि तीन किस्तों में पीएम आवास योजना वाले 25 हजार रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए गए हैं. बुजुर्ग महिला ने रोते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसे दूसरी किस्त भी नहीं मिलेगी. मकान शुरू करने के लिए उसके पास कोई पैसा नहीं है. जब तक मकान का काम शुरू नहीं होगा, तब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे दूसरी किस्त जारी नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- भाजपा नेता के घर 8 घंटे तक ACB की छापामारी, शराब घोटाला कर खरीदी बेशकीमती जमीन; दस्तावेज जब्त
पुलिस ने लिया संज्ञान
मामले में परेशान बुजुर्ग दंपत्ति पूरी तरह से टूटे हुए नजर आए. वे पुलिस से गुहार कर रहे थे कि साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनकी रकम वापस दिलाई जाए. इसको लेकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Water Crisis: पानी की दो अधूरी टंकियां, जल संकट से ग्रामीण परेशान; सिर्फ एक हैंडपंप के सहारे कट रही है जिंदगी