Cyber Crime: डीलरशिप दिलाने के नाम पर की 75 लाख की ठगी, रायगढ़ पुलिस ने 14 साइबर ठगों को इस तरह किया गिरफ्तार

Raigarh News: पीड़ित व्यवसायी ने करीब डेढ़ से दो महीने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया. कॉलर ने खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बताया और धीरे-धीरे पीड़ित से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 75 लाख रुपए ठग लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raigarh में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायगढ़ (Raigarh) में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां के खरसिया थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए रायगढ़ पुलिस (Raigarh Police) ने 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी में संलिप्त एक अंतर्राज्जीय साइबर ठग गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था, जिसने मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी दिव्यांग पटेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपूर्ण घटना का खुलासा और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी प्रेस से साझा की. 

डीलरशिप देने के नाम पर ठगे 75 लाख

बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यवसायी ने करीब डेढ़ से दो महीने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया. कॉलर ने खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बताया और धीरे-धीरे पीड़ित से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 75 लाख रुपए ठग लिए. जब डीलरशिप नहीं मिली और आरोपियों ने और पैसे की मांग की, तब व्यवसायी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने खरसिया थाना में शिकायत दर्ज कराई. थाना खरसिया में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

14 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. घटना के 24 घंटे के अंदर इस 9 सदस्यीय टीम ने बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की और एक हफ़्ते चले इस लंबे ऑपरेशन में बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों के विश्लेषण और बैंक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी. और 14 ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी मामले में विस्तार से विवेचना कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Khargone News: घर में मिला 8 फीट का अजगर, देखकर लोगों में फैली दहशत, किया गया रेस्क्यू...

ये भी पढ़ें Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्‌टी तक जानिए MP का हाल

Advertisement
Topics mentioned in this article