Cruelty to Stray Dogs: भिंड (Bhind) में इंसानियत को शर्मसार करने बाला एक मामला सामने आया है. लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को पकड़कर उसे बंधक बनाया. फिर उसके मुंह में डंडा डालकर, प्लास से उसके दांत उखाड़ दिए. इसके बाद डॉग (Dog) को लहूलुहान कर उसे अधमरा करके छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हुआ. वायरल वीडियो के बाद पुलिस (Police) ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.
कहां का है मामला?
दबोह थाना क्षेत्र के रावतपुरा खुर्द गांव में लोगों का कहना है कि एक स्ट्रीट डॉग का गांव में काफी आतंक था. यह डॉग गांव में रहने वाले लोगों को काटता था. जिसको लेकर गांव के लोगों ने योजना बनाई. गांव के परमाल सिंह कुशवाह, ब्रजेश बघेल और आनंद कुशवाह सहित पांच लोगों ने मिलकर आवारा डॉग को पकड़कर क्रूरता दिखाई.
Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त आज, मंडला से CM मोहन देंगे सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
वीडियो वायरल होने के बाद भिंड शहर के महावीर गंज इलाके के रहने बाले इंसानियत ग्रुप के सदस्य अजय जैन ने पुलिस से शिकायत की.
पुलिस ने क्या किया?
दबोह थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने फरियादी की शिकायत पर तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 325 BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस ने लोगों को धाराएं बताकर उससे होने वाली सजा की जानकारी भी दी. पुलिस का कहना है कि पशु को घायल करके छोड़ने पर 325 BNS लगाई जाती है. अगर कुत्ते की मौत होती है तो यह धारा बढ़ जाएगी. साथ ही ग्रामीणों के लिए एक चेतावनी भी जारी की है कि जो भी पशुओं के साथ अमानवीय घटना करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जानवारों के साथ दया भावना दिखाने की अपील की है. टीआई ने ग्रामीणों से कहा कि जानवरों के साथ हमेशा दया भावना रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Blue Drum: मेरठ कांड जैसी धमकी! रीवा में पत्नी ने पति से कहा- तुमको भी काट के... जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : IPL 2025: पंजाब के किंग्स ने रचा कीर्तिमान, IPL इतिहास में डिफेंड हुआ सबसे कम स्कोर, चहल-नरेन का रिकॉर्ड