CRPF ऱawan Rape Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा ने CRPF के एक जवान पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. जवान ने फेसबुक पर पहचान बढ़ाकर प्रेम का नाटक किया और शादी का भरोसा देकर छात्रा के साथ गलत संबंध बनाए. लेकिन जब बात शादी तक पहुंची, तो आरोपी ने पीछे हटकर बातचीत ही बंद कर दी. पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया.
युवक ने खुद को बताया CRPF जवान
पीड़िता मूल रूप से मुरैना जिले के पोरसा की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा है. वह पिछले तीन साल से ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है. वर्ष 2024 में उसकी पहचान फेसबुक पर सौरभ सेंगर नाम के युवक से हुई. सौरभ ने बातचीत के दौरान बताया कि वह CRPF में आरक्षक है और फिलहाल मणिपुर में तैनात है.
ऑनलाइन बातचीत से बढ़ी नजदीकियां
पहचान के बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी. सौरभ ने जल्द ही छात्रा से प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा भी किया. छात्रा को इस पर भरोसा हो गया और वह उसकी बातों पर विश्वास करने लगी. इसी बीच आरोपी अक्सर उससे वीडियो कॉल और चैट के जरिए संपर्क में रहता था.
ये भी पढ़ें- बलात्कारी को बताया 'संस्कारी'! पंचायत ने सुनाया अजीब फैसला; पुलिस को लगी खबर तो लिया बड़ा एक्शन
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
सितंबर 2024 में सौरभ छुट्टी लेकर ग्वालियर आया. उसने छात्रा को पड़ाव क्षेत्र स्थित होटल नंदगिरी में मिलने के लिए बुलाया. पीड़िता के अनुसार, होटल में आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी वह समय-समय पर होटल बुलाता रहा और शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा.
शादी की बात आते ही बदल लिया रवैया
छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने बहाना बनाया कि उसकी बहन की जिम्मेदारी उस पर है और उसकी शादी के बाद ही वह विवाह कर पाएगा. इसके बाद मई 2025 में आरोपी ने धीरे-धीरे दूरी बनाना शुरू कर दी और अंत में बातचीत पूरी तरह बंद कर दी.
ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर IndiGo संकट जारी! मंगलवार को 13 फ्लाइट रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बातचीत बंद होते ही पीड़िता पहुंची थाने
जब छात्रा को समझ आया कि आरोपी का शादी करने का कोई इरादा नहीं है, तो उसने हिम्मत जुटाकर पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपराध दर्ज किया. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी से जुड़े प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.