Indore : इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में करोड़ों के घोटाले से पर्दाफाश हुआ है. पूरा मामला ऑडिट रिपोर्ट और जांच पड़ताल करने के बाद सामने आया, मामले की गंभीरता को देखते हुए निगम के सहायक लेखापाल आशीष तायडे ने एमजी रोड पुलिस में मेसर्स नींव कंस्ट्रकशन के संचालक मोहम्मद साजिद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. जांच में पता चला कि 169 फर्जी बिलों से 11 करोड़ की हेराफेरी की गई है.
ऐसे हड़पी राशि
आरोप लगाए गए है कि मेसर्स नींव कंस्ट्रक्शन के संचालक ने 185 बिल बताए गए जिनमें से 169 बिल फर्जी निकले. फर्जी बिलों से 11 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन सामने आए. जांच में यह भी सामने आया कि यह कंपनी पहले से ही ब्लैकलिस्ट में शामिल थी. दरअसल नियमों मे साफ़ आदेश है कि निगम को 2% और ठेकेदारों को 6-12% तक जीएसटी जमा करना होता है. वहीं, भुगतान प्रक्रिया में ठेकेदारों ने उल्ट पुल्ट कर जमा करने वाली राशि हड़प ली और फर्जी दस्तावेज बनाकर ऑर्डर के माध्यम से लाखों रुपये के पैसे अपने नाम कर लिए. शिकायत के बाद निगम ने एस.आई.टी गठित करने की मांग रखी है, और पुलिस द्वारा अब अन्य ठेकेदारों की जांच की बात भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- SRH vs LSG: हैरदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े
जानें क्या बोले अधिकारी
हंसराज सिंह, डीसीपी ने प्रेस वार्ता करते हुए इस मामले पर मीडिया को जानकारी दी.उन्होंने कहा कि आंतरिक जांच रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया गया. कुछ देयकों में मिलान नहीं हो पाया. इस संबंध में आवेदन आया था. पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए हैं. मैन आरोपी साजिद नाम का व्यक्ति है. जांच होने के बाद और भी जानकारी सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- CBI Raid: 14-15 घंटे छापामारी के बाद निकली सीबीआई, बघेल बोले- घर के असली कागज तक उठा ले गई सीबीआई