बाप रे! सड़क पर सैर सपाटा करता दिखा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों ने रोकी गाड़ियां, यूजर्स बोले- हेल्थ कॉन्शियस...

Crocodile in Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर की सड़कों पर मगरमच्छ टहलता हुआ दिखाई दिया. इस विशालकाय मगरमच्छ को देखकर चालक ने कार रोक दी. जिसके बाद आसपास का ट्रैफिक भी रुक गया. वहीं मगरमच्छ को सड़क पर देखते ही कार सवार ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crocodile in Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सड़क पर एक विशालकाय मगरमच्छ सैर सपाटा करते हुए नजर आया. मगरमच्छ की वजह से सड़क की दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया. काफी देर बाद मगरमच्छ रास्ते से हटा, जिसके बाद ट्रैफिक शुरू हो पाया. अब सड़क पर टहलते मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सड़क पर सैर सपाटा करते 5 फीट का मगरमच्छ

वीडियो के मुताबिक, एक कार चालक को हेडलाइट की रोशनी में अचानक सड़क पर मगरमच्छ नजर आया. इस विशालकाय मगरमच्छ को देखकर चालक ने कार रोक दी. जिसके बाद आसपास का ट्रैफिक भी रुक गया. मगरमच्छ चलता हुआ पास की पुल पर चढ़ गया और पुल की सड़क पर दौड़ लगाने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गरोठ थाना क्षेत्र के खड़ावदा रोड का है. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा- 'हेल्थ कॉन्शियस...'

मगरमच्छ का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मगर महाराज पिछले जन्म में जरूर इंजीनियर रहे होंगे और यह पुलिया का इंस्पेक्शन करने पहुंचे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हेल्थ कॉन्शियस... मगर महाराज की वॉकिंग बता रहा है.' 

दरअसल मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण में शांत प्राकृतिक वातावरण और प्रचुर मात्रा में भोजन होने की वजह से अत्यधिक संख्या में मगरमच्छ है. वहीं जल भराव के चलते बारिश के मौसम में अक्सर यह मगरमच्छ गांधी सागर जलाशय से कनेक्ट छोटी नदियों के रास्ते गांव तक भी पहुंच जाते हैं, जिन्हें पकड़ कर वापस गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़े: मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद भोपाल पहुंची प्रज्ञा सिंह, कहा-प्रताड़ना देने वालों का मुंह काला

Topics mentioned in this article