Chhatarpur Murder: 60 साल की मकान मालकिन की हत्या कर फरार हुआ युवक, 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

Chhatarpur Latest News: छतरपुर जिले के विश्वनाथ कॉलोनी में एक किराएदार ने अपनी 60 साल की मकान मालकिन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. अब पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छतरपुर में किराएदार ने मकान मालकिन की हत्या कर दी

MP Murder News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) शहर की विश्वनाथ कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किराएदार ने अपनी 60 वर्षीय मकान मालकिन की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे की बताई गई है. मकान मालकिन शरमन पाठक (60) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी बेटी प्रियंका पाठक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी महेश राय एक साल से किराए पर रह रहा था. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया. सिटी कोतवाली थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

विवाद बढ़ा और कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि किराए के पैसे को लेकर विवाद हुआ और लोन के पैसों को लेकर विवाद था. लोन के पैसे वापसी करने का मकान मालकिन दबाव बना रही थी. युवक महेश की बेटी की किडनी खराब थी. उसने इलाज के लिए लोन लिया था. मकान मालकिन उसमें गवाह थी. वह आरोपी को फोन कर कंपनी का पैसा देने का दबाव बना रही थी. इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया था.

हालांकि, मामले में दूसरा एंगल भी सामने आया है. हत्या के कारणों को लेकर हो रही चर्चा में सामने आया है कि आरोपी महेश राय की पत्नी शालू राय पिछले करीब एक साल से सरमन के घर में किराए पर रह रही थी, जबकि महेश राय कभी-कभार घर पर आता था. वह नशे का आदी भी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी महेश को अपनी पत्नी शालू राय और मृतिका सरमन पाठक के बेटे बाबू पाठक के बीच अवैध संबंध होने का शक था. संभावना जताई जा रही है कि इसी संदेह के चलते वह गुरुवार की दोपहर में सरमन के घर पहुंचा और उसने बाबू पाठक की मां सरमन पाठक को मौत के घाट उतार दिया. साथ ही, उसकी बहन प्रियंका पर भी हमला किया. हालांकि, पुलिस ने अभी इस कारण की पुष्ट नहीं की है.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Strike: राज्य में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल, बंद रहेंगे विभाग; रखी हैं ये मांगें

पुलिस ने दी जानकारी

अरुण सोनी, सीएसपी, छतरपुर ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की उसके किराएदार ने हत्या की है. शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान होने के साथ-साथ हथियार बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना का सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ये कैसा सिस्टम है! यहां जिला अस्पताल में इलाज से महंगी पड़ रही बाइक की पार्किंग, 14 नोटिस के बाद भी कोई एक्शन नहीं

Topics mentioned in this article