Crime News: रंगे हाथों घूस लेते पकड़ाया फर्जी सरपंच, ऐसे करता था पैसों की मांग

Indore News: इंदौर जिले में गांव की सरपंच के पति ने खुद को सरपंच बताकर 95 हजार रुपए की घूस की मांग की. मामले में सरपंच के पति को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सरपंच का पति

Bribe Caught Red Handed: लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में एक गांव की सरपंच के पति (Sarpanch Husband) को शुक्रवार को 95,000 रुपये की कथित घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिला पुलिस अधिकारी ने ही मामले की जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (DSP Indore) आरडी मिश्रा ने बताया, 'व्यासखेड़ी गांव की सरपंच सुंदरबाई के पति राहुल रावत (28) को कनाड़िया रोड के एक अस्पताल के बाहर जाल बिछा कर रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह शिकायतकर्ता संजय तिवारी (59) से 95,000 रुपये की घूस ले रहा था.'

मिट्टी ले जाने के लिए मांगी थी अनुमति

पीड़ित संजय तिवारी ने अपनी कृषि भूमि को समतल करने के लिए व्यासखेड़ी के तालाब की खुदाई से निकली मिट्टी को उनके खेत में ले जाने की अनुमति ग्राम पंचायत से मांगी थी. इस मंजूरी के एवज में सरपंच के पति राहुल रावत ने खुद को कथित तौर पर गांव का सरपंच बताकर उनसे 95 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. मामले में तिवारी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रावत को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :- Desi Jugaad: डिंडौरी के बैगाओं ने दिखाया कमाल, जुगाड़ से बनाई नल-जल योजना सरकारी सिस्टम को दे रही मात

रंगे हाथों पकड़ाया आरोपी रावत

संजय तिवारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला लोकायुक्त की टीम उनके बताए हुए स्थान, सेवकुंज हॉस्पिटल, कनाड़िया रोड पहुंची और सरपंच के पति रावत को रंगे हाथों घूस के 95 हजार रुपए लेते पकड़ लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CG News: सरकारी दुकान से खुले में हो रही शराब की ब्लैक मार्केटिंग, अपनाया जा रहा है ये तरीका

Topics mentioned in this article