Crime News In Hindi : मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत बीते शुक्रवार को सामने आए सनसनीखेज अपराध के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह रीवा में मजदूरी का काम करती है. उसे बालू रखवाने के बहाने आरोपी बीते 17 अप्रैल को ताला ले गया था, जहां उसने आम के पेड़ के नीचे उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह भागने की कोशिश करने लगी, तो उसे धक्का देकर कुएं में गिराकर जान से मारने का प्रयास किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर ताला थाना पुलिस ने आरोपी तिलकधारी दहिया के खिलाफ भारती न्याय संहिता की धारा 64 (एक) व 109( एक) का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.
पुलिस जानकारी के मुताबिक इस मामले में आरोपी तिलकधारी दहिया उर्फ कोटवार गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि महिला आरोपी से परिचित नहीं थी. वह उसे काम देने के बहाने अपने साथ रीवा से ताला थाना क्षेत्र के कुशमहट गांव ले गया था, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
सीधी की रहने वाली है पीड़िता
पुलिस ने बताया कि महिला रीवा में रह कर मेहनत मजदूरी करने का काम किया करती है. मूल रूप से वह सीधी जिले की रहने वाली है. वह अक्सर काम करने के लिए लोगों के साथ जाया करती है. इसी का आरोपी ने नाजायज फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकली पीड़िता
बताया जाता है कि पूरी रात पीड़ित महिला 35 फीट गहरे कुएं में पड़ी रही. रोते बिलखते हुए किसी प्रकार रात कटी. सुबह जब ग्रामीण लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तब उसको बाहर निकाल कर पूछताछ की गई. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन प्रकरण में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखी. महिला को रीवा में इलाज के लिए ले जाया गया. जब पीड़ित ने मीडिया में अपना बयान दिया तब पुलिस सक्रिय हुई और दूसरे दिन एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- Rape Case: दुष्कर्म के बाद महिला को कुएं में फेंका, गांव वालों ने बचाई जान... कई रहस्यों को सुलझाने में लगी पुलिस
ये भी पढ़ें- Road Accident Controversy : BJP कार्यकर्ता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत; हत्या का आरोप, सड़क पर हंगामा