MP News in Hindi : मैहर जिले के रामनगर थाना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मनकीसर गाँव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कुल्हाड़ी, रॉड और डंडों से हमला किया, जिससे गाँव में तनाव का माहौल बन गया. स्थिति को देखते हुए गाँव में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस हमले में मृतक मुन्ना केवट के बेटे शंकर केवट, बहू नीतू केवट, नातिन प्रिया और रोशनी पत्नी यशोदा केवट को भी पीटा गया. पुलिस ने आरोपियों दीपू, कल्लू, रिंकू, रामचंद्र, शिवप्रसाद और लवकेश केवट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि गाँव में अभी भी तनाव का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि गाँव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कैसे हुआ विवाद ?
घटना होली के दिन की है. आरोपी डीजे बजा रहे थे, जिससे शंकर केवट की बेटियों की पढ़ाई में बाधा हो रही थी. शंकर ने डीजे बंद करने के लिए कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. शंकर किसी तरह बचकर घर पहुँचा, लेकिन आरोपी उसके घर तक पहुँच गए और उसके पिता, माँ और भाई को भी पीटने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मुन्ना केवट पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :
• होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे
• क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी
छानबीन में जुटी पुलिस
मुन्ना केवट पर हमला होते ही गाँव में हड़कंप मच गया. परिजन और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. होली की खुशी मातम में बदल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गाँव में सुरक्षा बढ़ाई गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है. पुलिस इस मामले में पुरानी रंजिश सहित अन्य पहलुओं की जाँच कर रही है.
ये भी पढ़ें :
• रमजान में भी इन 7 लोगों की दुआएं नहीं होती है कुबूल, कौन हैं वे बदकिस्मत
• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें