Gwalior Viral CCTV: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में बदमाशों के बेखौफी का ताजा मामला सामने आया है. सत्यनारायण मोहल्ले से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें खुद बदमाशों की गुंडागर्दी नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की है. बताया गया कि अपने दो माउजर बंदूकधारी साथियों के साथ बदमाश युवक की मारपीट करने पहुंचा था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध पिस्टल से की फायरिंग
घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार, एक बदमाश अपने दो माउजर बंदूकधारी साथियों के साथ एक युवक के पास पहुंचा. उसने पहले अवैध पिस्टल से एक के बाद एक दनादन फायर किए और फिर युवक की जमकर पिटाई की. युवक को बचाने आए उसके दोस्त का बदमाशों ने हाथ भी तोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित नितीश ने बताया कि बच्चा यादव नामक बदमाश से उसका प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था, इसी के चलते उसने यह हमला किया.
ये भी पढ़ें :- एमपी और छत्तीसगढ़ में कहर बनकर बरस रहा मॉनसून, कहीं डैम के गेट खोलने से बाढ़ जैसे हालात, तो कहीं ट्रेन परिचालन प्रभावित
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी का युवक के साथ जमीन के प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था.
ये भी पढ़ें :- बिना टीचर और बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई, रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 42 कॉलेज की मान्यता