COVID-19: इंदौर में कोरोना ने फिर बरपाया कहर, 48 घंटों के भीतर तीन महिलाओं की मौत

Covid-19 News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 64 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला ने छह जुलाई (रविवार) को दम तोड़ा, जबकि 50 वर्षीय महिला की मौत सात जुलाई (सोमवार) को हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर (मध्यप्रदेश):

COVID-19 Latest Update: इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं तीन महिलाओं की रविवार और सोमवार के बीच 48 घंटों के भीतर मौत हो गई और उन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 64 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला ने छह जुलाई (रविवार) को दम तोड़ा, जबकि 50 वर्षीय महिला की मौत सात जुलाई (सोमवार) को हुई.

उन्होंने बताया, 'तीनों महिलाएं अलग-अलग बीमारियों से पहले ही जूझ रही थीं जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घट चुकी थी. इनमें रक्त कैंसर, टीबी, मधुमेह और थायरॉयड जैसी बीमारियां शामिल हैं.'

सीएमएचओ ने कहा कि कोविड-19 को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है और इस महामारी के इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया, 'फिलहाल जिले में कोविड-19 के केवल सात मरीज उपचाराधीन हैं. मंगलवार को हमें इस महामारी का एक भी मरीज नहीं मिला.'

Advertisement

हासानी ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक जिले के कुल 187 निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

 यह भी पढ़ें- गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाकर नक्सिलयों ने किया IED ब्लास्ट, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

Advertisement

उन्होंने बताया, 'जिले में इस साल कोविड-19 के किसी मरीज की पहली मौत 21 अप्रैल को हुई थी, जब 74 वर्षीय महिला ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. यह महिला किडनी के एक गंभीर रोग की पुरानी मरीज थी.'

 यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राजिम में 15 अगस्त को पहली बार पहुंचेगी ट्रेन, स्वागत की तैयारियों में जुटे लोग

Advertisement

Topics mentioned in this article