COVID-19: फिर बढ़ने लगे हैं कोविड के मामले; हेल्थ एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, पूरी है तैयारी; दिशा निर्देश जारी

Covid Case: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि देश में कोविड समेत श्वसन वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रणाली है, जो एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के जरिए देश में मौजूद है. वहीं विशेषज्ञों ने वायरस से लड़ने के लिए स्वच्छता और सफाई का ध्यान देने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Covid-19: कोविड के मामले में उछाल, सावधान रहें सतर्क रहें

COVID-19: देश में एक बार फिर करोना वायरस (Corona Virus) फैलने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट मोड में आ गया है. जबलपुर में भले ही अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछली कोरोना लहर से मिले अनुभव के आधार पर हम पूरी तरह से तैयार हैं. संसाधनों की कोई कमी नहीं है. आमजन से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति लक्षण महसूस होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और सावधानी बरते.

क्या निर्देश जारी हुए?

कइ राज्यों में सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. नई एडवाइजरी में कई प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया है. अस्पतालों से बिस्तरों, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों, वैक्सीन, वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ को आवश्यकतानुसार रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करनी होगी.

Advertisement

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर रिपोर्ट्स ने फिर से लोगों को डरा दिया है. लाखों लोगों और वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली बीमारी के बारे में नई आशंकाएं पैदा कर दी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा ये बदलते मौसम में होने वाले फ्लू का ट्रेंड है.

Advertisement
नई दिल्ली स्थित एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर साल्वे ने बताया कि "दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड के बढ़ते मामलों का कारण मौसमी फ्लू हैं. अधिकांश मामले हल्के होते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती."

भारत में भी मामलों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को आयोजित समीक्षा में निष्कर्ष निकाला गया कि भारत में वर्तमान स्थिति "नियंत्रण में" है, 19 मई तक देश भर में केवल 257 सक्रिय मामले सामने आए हैं.

Advertisement
केरल राज्य आईएमए के अनुसंधान प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा, "कोविड-19 एक साइक्लिकल डिजीज (चक्रीय बीमारी) है, जिसका अर्थ है कि हर कुछ महीनों में मामले बढ़ेंगे. अंतराल छह से नौ महीने तक हो सकता है. अन्य एशियाई देशों की तरह, हम भारत में भी कोविड के मामले देख रहे हैं. लेकिन वे अस्पतालों को परेशान नहीं कर रहे हैं और पहले की तुलना में अधिक गंभीर नहीं हैं. वास्तव में, अधिकांश मामले इतने हल्के हैं कि उनका उपचार आउट पेशेंट के रूप में किया जा रहा है."

उन्होंने कहा, "पिछले टीकाकरण और पिछले संक्रमणों से बचने के कारण व्यापक प्रतिरक्षा के कारण, कोविड-19 अब वह विनाशकारी शक्ति नहीं है जो पहले हुआ करती थी. वायरस में किसी बड़े आनुवंशिक बदलाव का कोई संकेत नहीं है जो इसके कारण होने वाली बीमारी के चरित्र को बदल सकता है."

चीन और थाईलैंड ने भी नए संक्रमणों में उल्लेखनीय वृद्धि की सूचना दी है. इस उछाल को मुख्य रूप से नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसमें जेएन.1 और इससे संबंधित - एलएफ.7 और एनबी.1.8 वेरिएंट शामिल हैं. मामलों में वृद्धि का संबंध कमजोर इम्युनिटी से है. जबकि अब तक रिपोर्ट किए गए मामले आम तौर पर हल्के हैं. जयदेवन ने कहा, "परिणाम मेजबान पर भी निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, एक कमजोर बुजुर्ग व्यक्ति में संक्रमण अधिक गंभीर परिणामों को जन्म दे सकता है."

विशेषज्ञों ने वायरस से लड़ने के लिए स्वच्छता और सफाई का ध्यान देने को कहा है. जयदेवन ने कहा, "जब मामले बढ़ते हैं, तो सामान्य से ज्यादा सावधानी बरतना जरूरी है. भीड़-भाड़ वाली बंद जगहों पर मास्क पहनना मददगार होगा. जिन लोगों को बुखार है, उन्हें घर पर रहना चाहिए और दूसरों से घुलने-मिलने से बचना चाहिए."

यह भी पढ़ें : COVID 19 In Indore : Madhya Pradesh में फिर हुई कोरोना की Indore, इंदौर में मिले दो मरीज

यह भी पढ़ें : Coconut Oil Benefits: घरेलू खजाना है नारियल तेल, यहां जानिए इसमें छिपे सेहत के चमत्कारी फायदे

यह भी पढ़ें : CG IPS Cadre Review: छत्तीसगढ़ में IPS अफसर के पद बढ़ें, प्रमोशन कोटा में भी इजाफा; यहां देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें : PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग, "विष्णु-मोहन" भी होंगे शामिल