भाई की हत्या के लिए बदमाशों को दी 25 लाख की सुपारी, 50 हजार एडवांस देकर गर्दन पर चलवाया चाकू

Madhya Pradesh Hindi News: चचेरे भाई ने भाई की हत्या करने के लिए किलर्स को 25 लाख रुपये की सुपारी दी, लेकिन आरोपी कामयाब नहीं हो पाए और पकड़े गए. पीड़ित की गर्दन में चाकू मारा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivpuri Crime News: अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतारने के लिए एक भाई ने चार बदमाशों को 25 लाख रुपये की सुपारी दी. उसने 50 हजार रुपये एडवांस देकर हमला करवा दिया. हमले में भाई घायल हो गए. फिर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है. हमलावरों में से दो आदतन अपराधी हैं.

पुलिस के अनुसार, शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे पर जूस की दुकान चलाने वाले कपिल मनोचा को कुछ दिनों पहले बदमाशों ने घेर लिया था. इस दौरान उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था. इसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल में जब कड़ी से कड़ी को जोड़ा तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. कपिल मनोचा के चचेरे भाई गणेश मनोचा ने ही बदमाशों को 25 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने भाई का कत्ल करने की योजना बनाई थी.

Advertisement

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि गणेश ने ही उन्हें 50000 रुपये एडवांस में देकर कपिल की हत्या करने को कहा था.

Advertisement

कई बार रेकी की

फल-फ्रूट और जूस की दुकान चलाने वाले व्यापारी पर हमला करने के लिए चारों बदमाशों ने सुपारी लेकर कई बार रेकी की. कपिल के आने-जाने के रास्ते पर बाकायदा नजर रखी और जिस दिन हमला करना था, उस दिन के लिए पूरी तैयारी की. गर्दन पर चाकू मार कर हत्या करने की योजना था, लेकिन थोड़ी सी चूक के कारण अपने योजना में सफल नहीं हो पाए.

Advertisement

ऐसे पहुंची अपराधियों तक पुलिस

घायल व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस कार्यवाही में सामने आया कि चारों आरोपियों ने हाथ में चाकू ले रखा था और पीछे से हमला कर दिया और फरार हो गए. कपिल को पता नहीं चला कि किसने हमला किया है. पुलिस ने टीम बनाई और पड़ताल शुरू कर दी. सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग चेक की गई और हमला होने के समय के हिसाब से मोबाइल फोन लोकेशन को भी ट्रेस किया गया. इस आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी गणेश मनोचा, आसिफ, अरबाज, दानिश और छुन्ने है.

ये भी पढ़ें- बैतूल में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, महिला दलाल समेत चार गिरफ्तार; आपत्तिजनक हाल में मिले लोग

क्या बोली पुलिस

मामले को लेकर एडिशनल एसपी शिवपुरी संजीव मुले का कहना है कि इस पूरे मामले के लिए हमने टीम बनाकर आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की और हम सफल हो गए. मामला चचेरे भाई की दुश्मनी से जुड़ा सामने आया, जिसमें 25 लाख रुपए की सुपारी देकर चचेरे भाई ने अपने ही भाई की कत्ल करने की साजिश रची थी.

Topics mentioned in this article