Couple Suicide: आदिवासी दम्पत्ति ने किया सुसाइड, राहगिरों को तालाब में तैरते मिले दोनों के शव

Gwalior Couple Suicide: ग्वालियर जिले में एक दम्पति का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है. जानकारी के अनुसार, दोनों ने सुसाइड किया था. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर में पति - पत्नी का शव मिला तालाब में

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर के डबरा सब डिवीजन के पिछोर थाना इलाके के सुखपाठ गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने गांव के पास बने तालाब में दो शवों को तैरते हुए देखा. इसकी सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों कि मदद से दोनों शवों को तालाब के पानी से बाहर निकलवाया और स्थानीय लोगों से दोनों शवों कि पहचान कराई गई. पहचान के बाद दोनों शव पति और पत्नी के निकले. पति मलखान आदिवासी ग्राम जरासी का रहने वाला था. वो अपनी पत्नी गुड्डी आदिवासी के साथ कुछ दिनों पहले ही ससुराल में रहने आया था. दम्पत्ति की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई हैं.

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों के मुताबिक, शनिवार से ही दोनों पति-पत्नी कहीं नजर नहीं आ रहे थे. गुड्डी के माता-पिता ने सोचा कि वो अपने पति के साथ ससुराल चली गई होगी. लेकिन, रविवार दोपहर दोनों का शव गांव के पास बने तालाब में मिला. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को संदिग्ध अवस्था में  मानते हुए शवों को डबरा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- राजधानी रायपुर में धर्म परिवर्तन पर बवाल, बजरंग दल और वीएचपी ने आरोपियों के घेरों को घेरा

Advertisement

हर एंगल से जांच

पिछोर थाने की टीआई बलविन्दर कौर ढिल्लो ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल और बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- तीन - चार महीने की मेहनत, 300 से 30 हजार तक कीमत... कुम्हार परिवार तैयार कर रहे खास गणेश भगवान की मूर्तियां