Drug Mafia: नशे की खेप पर पुलिस का छापा, 7200 बॉटल कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार, 3 फरार

Drug Dealer: नशीली कफ सिरप की लगभग 72 सौ शीशी पकड़ाई गई हैं, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख 24 हजार रुपए बतायी जा रही है. सिंहपुर थाने से मिली खबर के अनुसार बिना नंबर की पिकअप से नशीली सिरप यूपी (UP) से सतना (Satna) लाए जाने की सूचना मिली थी. देर रात एसडीओपी (SDOP) नागौद विदिता डागर, एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने घेराबंदी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस (Police) के अभियान में शनिवार 13 जुलाई को बड़ी सफलता हाथ लगी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) से लायी जा रही नशे (Drug) की बड़ी खेप सिंहपुर पुलिस ने पहाड़ीखेरा सिंहपुर मार्ग में खनगढ़ मोड महतैन से पकड़ ली. इस दौरान पिकअप वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि कुख्यात ड्रग माफिया (Drug Mafia) बादल सिंह पटेल सहित दो अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस अब इस मामले में धारा 8 बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट (Drug Control Act) कायम कर जांच कर रही है. बीएनएसएस (BNSS) की धारा 105 के तहत पकड़े गए आरोपी की आडियो-वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है.

क्या-क्या पकड़ाया?

नशीली कफ सिरप की लगभग 72 सौ शीशी पकड़ाई गई हैं, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख 24 हजार रुपए बतायी जा रही है. सिंहपुर थाने से मिली खबर के अनुसार बिना नंबर की पिकअप से नशीली सिरप यूपी (UP) से सतना (Satna) लाए जाने की सूचना मिली थी. देर रात एसडीओपी (SDOP) नागौद विदिता डागर, एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने घेराबंदी की. इस दौरान एक पिकअप दिखाई दी. जिसे रोककर जांच करने पर नशीली सिरप मिली. सिरप के संबंध में जब दिवाकर पटेल से पूछताछ की गई तो कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, उसके बाद जब्ती कर सिरप को थाने लाया गया. 

पिकअप से कूद कर भागे दो आरोपी

जिस वक्त पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली उसी दौरान पिकअप से कूदकर दो आरोपी भाग निकले. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दस पेटी सिरप बादल सिंह पटेल की थी, जबकि 25-25 पेटी नशीली सिरप अंकित गुप्ता और आशीष गौतम रैगांव के द्वारा मंगवाई गई थी.

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नशीली सिरप का शौक युवाओं में शराब की तरह ही चढ़ रहा है. चूंकि इसमें गंध नहीं होती है, ऐसे में तमाम लोग इसका खूब उपयोग कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के मेडिकल स्टोरों, किराना दुकानों में यह सबकुछ बेहद आसानी से उलब्ध रहता है. सिंहपुर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जिले के कुख्यात ड्रग माफिया बादल पटेल निवासी जमुना चिन्हित हुआ है. बादल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा है. उसके साथ रैगांव निवासी आशीष गौतम, अंकित गुप्ता भी शामिल है. फिलहाल यह तीनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अब पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनकी नशीली सिरप की सप्लाई जिले में कहां-कहां हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Poshan Tracker App: डाटा में गड़बड़ी का आरोप, नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : सावधान! कोका कोला की काला बाजारी, MRP से ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे कोल्ड ड्रिंक्स, जिम्मेदार अनजान

Advertisement

यह भी पढ़ें : UN Population Report: 2100 तक भारतीयों की जीने की उम्र बढ़कर 83.3 वर्ष हो जाएगी, एक्सपर्ट ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : PM Modi को सतना महापौर ने लिखा पत्र, प्रस्ताव तक सिमट कर रह गया सरभंगा टाइगर रिजर्व

Advertisement
Topics mentioned in this article