विज्ञापन

Raid: छिंदवाड़ा में ड्रग इंस्पेक्टर्स की बड़ी कार्रवाई, आयुष फर्मा और न्यू अपना फर्मा कंपनी पर छापा, कोल्ड्रिफ सिरप की420 बोतलें जब्त

Ayush Pharma & New Apna Pharma Companies Raid: ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम पदम कॉम्प्लेक्स स्थित आयुष फर्मा और न्यू अपना फर्मा कंपनी पर दबिश दी है. इस दौरान टीम दो कार्टन में सिरप जब्त किए. फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम संचालक से पूछताछ कर रही है. 

Raid: छिंदवाड़ा में ड्रग इंस्पेक्टर्स की बड़ी कार्रवाई, आयुष फर्मा और न्यू अपना फर्मा कंपनी पर छापा, कोल्ड्रिफ सिरप की420 बोतलें जब्त

Drug inspectors Raid in Chhindwara: ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम ने छिंदवाड़ा में पदम कॉम्प्लेक्स में छापा मारा. 6 सदसीय टीम आज सुबह पदम कॉम्प्लेक्स के आयुष फर्मा और न्यू अपना फर्मा कंपनी पर दबिश दी है. इस दौरान टीम ने दो फर्मा कंपनी से कोल्ड्रिफ सिरप की 420 बोतलें जब्त किए. फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम संचालक से पूछताछ कर रही है. सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद यह कार्रवाई हुई है.

आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त 

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से 6 सदसीय टीम पहुंची है. ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम ने आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त की है. यह उसी फेल्ड बैच नम्बर की बोतलें है, जो फेल हुई थी. टीम ने दुकान संचालक से पूछताछ कर रही है कि कहां से आई है बोतलें, कितनी बोतलें आई थी, कितनी सेल हुई... किसको बेची?

न्यू अपना फार्मा से 172 कोल्ड्रिफ सिरप की बोतलें जब्त

ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम न्यू अपना फार्मा पर छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान कोल्ड्रिफ सिरप की 172 बोतलें जब्त की है. एक कार्टन में सभी बोतलों को पैक कर कार्टन को सील कर दिया गया है. यह भी बोतलें कंटामिनेटेड बैच की है. बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर्स टीम की आज की दूसरी बड़ी कार्रवाई हा.

पदम कॉम्प्लेक्स से कोल्ड्रिफ सिरप जब्त

ड्रग इंस्पेक्टर्स टीम ने कोल्ड्रिफ सिरप जब्त किया है. सिरफ दो खोखों में था. फिलहाल अन्य दवाइयों की भी जांच चल रही है. ड्रग इंस्पेक्टर्स की टीम दुकान में मौजूद अन्य दवाइयों की सैंपलिंग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चार सदसीय टीम पदम कॉम्प्लेक्स पहुंची है.

दो अलग अलग स्थानों पर ड्रग इंस्पेक्टर टीम की छापा 

ड्रग इंस्पेक्टर ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बाचतीच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. दो अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. 6 सदसीय टीम भिंड, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य शहरों से यहां पहुंची है. 

उनहोंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान आयुष फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप की 248 बोतलें जब्त की है. यह उसी बैच के सिरप हैं जो टेस्टिंग में फेल हुए हैं. सभी बोतलों को सीज किया गया है और अन्य दवाइयों की सैंपलिंग भी की जा रही है. भोपाल हेडक्वार्टरस से दिशानिर्देश मिलते ही यह कार्रवाई की गई है.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों को जहरीला कफ सिरफ (Cough Syrup) लिखने वाला कथित आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को शनिवार की रात हिरासत में लिया है. यह खुलासा एसपी अजय पांडे ने किया है. 

मध्य प्रदेश में कफ सिरप बैन, CM ने दिए थे सख्त निर्देश

बता दें कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद सीएम मोहन यादव ने शनिवार को विवादों में आए कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया. वहीं सीएम ने मानकों पर खरी न उतरने वाली दवा को छापामारी करके जब्त करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. 

ये भी पढ़े:  Cough Syrup Death: पदम कॉम्प्लेक्स के आयुष फार्मा में ड्रग इंस्पेक्टर्स का छापा, कोल्ड्रिफ सिरप जब्त, संचालक से पूछताछ जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close