Action against Corruption: भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम पहुंची… और सचिव की थम गई सांसें! पलासनेर पंचायत में हड़कंप

 Action against Corruption in Harda: ग्रामीणों ने पंचायत सचिव ओम प्रकाश गुर्जर और सरपंच सरोज चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं शिकायतों के आधार पर मामले की जांच करने के लिए प्रशासनिक टीम को पंचायत कार्यालय भेजा गया था. ग्रामीणों के आरोपों के बाद यह मामला जनपद स्तर तक पहुंच गया था, जिसके बाद तत्काल जांच के निर्देश दिए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Corruption News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले की ग्राम पंचायत पलासनेर में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पंचायत सचिव ओम प्रकाश गुर्जर का हार्ट फेल होने से निधन हो गया. यह घटना इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि उनकी मौत ठीक उसी समय हुई, जब भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अधिकारियों का एक दल पंचायत कार्यालय पहुंचा था. गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे पंचायत परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

ग्रामीणों ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पंचायत सचिव ओम प्रकाश गुर्जर और सरपंच सरोज चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं शिकायतों के आधार पर मामले की जांच करने के लिए प्रशासनिक टीम को पंचायत कार्यालय भेजा गया था. ग्रामीणों के आरोपों के बाद यह मामला जनपद स्तर तक पहुंच गया था, जिसके बाद तत्काल जांच के निर्देश दिए गए थे.

जनपद सीईओ के नेतृत्व में पहुंची थी जांच टीम

खिरकिया जनपद के सीईओ प्रवीण कुमार इवने के नेतृत्व में शनिवार शाम को तीन अन्य अधिकारियों की टीम ग्राम पंचायत पलासनेर पहुंची. टीम को पंचायत के कार्यों और शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करनी थी. जैसे ही जांच की प्रक्रिया शुरू हुई, पंचायत कार्यालय में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान सचिव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फिर उनकी मौत हो गई. 

जांच के दौरान आया चकरा कर गिरे सचिव

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जांच के दौरान ही सचिव ओम प्रकाश गुर्जर को अचानक चक्कर आ गए और वे वहीं पर गिर पड़े. तुरंत पंचायत कार्यालय में मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और सूचना देकर इलाज की व्यवस्था की गई. परिजनों और कर्मचारियों का कहना है कि हालत ज्यादा गंभीर लग रही थी. इसलिए बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

डॉक्टरों ने जांच के बाद किया मृत घोषित

घटना के तुरंत बाद सचिव को हरदा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और चर्चा दोनों का माहौल है.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पंचायत सचिव ओम प्रकाश गुर्जर मूल रूप से ग्राम झुंड गांव के निवासी थे. वे लंबे समय से पंचायत व्यवस्था में सेवाएं दे रहे थे. परिवार में उनके दो बेटे हैं, जो वर्तमान में इंदौर में पढ़ाई कर रहे हैं. अचानक हुए इस निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

गांव में शोक, प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल

सचिव की मृत्यु के बाद गांव में शोक का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ, यह मामला अब और भी संवेदनशील हो गया है, क्योंकि घटना भ्रष्टाचार जांच के दौरान हुई. जांच टीम की मौजूदगी और उसी बीच हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- Phool Singh Baraiya Net Worth: करोड़ों का कर्ज, 3 बंदूक और रेप पर बेहूदा थ्योरी, MLA फूलसिंह बरैया कौन हैं?

Advertisement

सचिव की मौत के बाद ग्रामीणों के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का मामला भी गंभीर हो गया है. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस पूरे मामले को किस दिशा में ले जाता है और जांच आगे कैसे बढ़ाई जाती है.

यह भी पढ़ें- Phool Singh Baraiya Net Worth: करोड़ों का कर्ज, 3 बंदूक और रेप पर बेहूदा थ्योरी, MLA फूलसिंह बरैया कौन हैं?

Topics mentioned in this article