कौन है PDS का घोटालेबाज? कंट्रोल से अनाज क्यों हो रहा गायब; ग्रामीणों ने किया हंगामा

Corruption In PDS : पीडीएस की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस की टीम ने पीडीएस का चावल दतिया से चलकर शिवपुरी के रास्ते गुजरात पहुंचने की तैयारी करने वाले गैंग का सुराग जुटा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Corruption In PDS : पीडीएस स्कैम को लेकर लोगों में गुस्सा.

Scam In Shivpuri : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कालाबाजारी भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी का सिलसिला नहीं थम रहा है. अभी हाल ही में सामने आए भैंस घोटाले के बाद पीडीएस घोटाला भी सामने आया है. इस पीडीएस घोटाले में शिवपुरी के कंट्रोल से अनाज गायब होने के आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए कंट्रोल (राशन की दुकान) के बाहर जमकर हंगामा बाजी की. मौके पर प्रशासन को पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश देना पड़ी और भरोसा दिया कि उन्हें 3 महीने का राशन जल्द ही वितरित कर दिया जाएगा.

बताना जरूरी है कि हाल ही में पुलिस ने दतिया जिले से पीडीएस का राशन भरकर एक ट्रक को शिवपुरी की करेरा पुलिस ने जब्त कर कानूनी कार्रवाई की थी. यह 11 लाख रुपये की कीमत का पीडीएस चावल शिवपुरी जिले से होकर गुजरात की किसी फैक्ट्री में जा रहा था बताया गया.

दतिया में किसी कारोबारी के यहां से इसे लोड किया गया था

दोनों घटनाओं से आप साफ तौर पर समझ सकते हैं कि किस तरह से इन  पीडीएस अनाज के घोटालेबाजों ने अपना रॉकेट बनाया हुआ है, और यह है मजबूर गरीब ग्रामीणों के हक के राशन को डकारने में लगे हुए हैं. फिलहाल प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वह जल्द ही उन्हें 3 महीने का राशन वितरण करवा देंगे.

अब सवाल यह उठता है क्या प्रशासनिक तौर पर राशन की दुकान से गायब हुए पीडीएस के राशन को गायब करने वालों में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं या फिर यह सब प्रशासनिक मिलीभगत से हो रहा है.

Advertisement

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

आशुतोष मिश्रा (जिला खाद एवं आपूर्ति अधिकारी) का कहना है कि इस मामले में हमने संज्ञान लिया है और पूरे मामले को जांच में लिया गया है जल्द ही पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जहां तक ग्रामीणों के राशन की बात है उन्हें 3 महीने का राशन हम वितरण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Medical College : छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज की दुर्गति,क्यों लगानी पड़ी तिरपाल; जर्जर भवन होने से बढ़ा खतरा

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Bribe Case: बर्थडे पर रिश्वत लेते पकड़ा गए साहब; एक दिन बाद था रिटायरमेंट, सागर में लोकायुक्त का एक्शन

Topics mentioned in this article