विज्ञापन

शराब का शौकीन बैंक मैनेजर ! आने वालों से वसूलता है रिश्वत, अब वीडियो वायरल होने पर फंसा

Corruption : इस पूरे मामले पर बैंक के रीजनल मैनेजर आरके वर्मा का कहना है कि उन्हें वीडियो मिला है और इसकी जांच कराई जा रही है. उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी.

शराब का शौकीन बैंक मैनेजर ! आने वालों से वसूलता है रिश्वत, अब वीडियो वायरल होने पर फंसा
शराब का शौकीन बैंक मैनेजर ! आने वालों से वसूलता है रिश्वत, अब वीडियो वायरल होने पर फंसा

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बैंक मैनेजर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोन देने के बदले खुलेआम रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं. ये मामला मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सगौनी शाखा का है.... जहां पदस्थ बैंक मैनेजर दुर्गेश माते बिना किसी जांच-पड़ताल के सिर्फ कमीशन के आधार पर लोन पास करने की बात कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है. इसमें एक व्यक्ति बैंक मैनेजर से बातचीत करता दिख रहा है. वह व्यक्ति कहता है, "साहब, आपका 15 में हो जाएगा, मैं उस पार्टी से 20 ले लूंगा. " इस पर मैनेजर जवाब देते हैं कि वह उस व्यक्ति को जानते हैं, लेकिन किसी और से कोई मतलब नहीं. साथ ही, लोन का काम 5 अप्रैल के बाद करने की बात कहते हैं. वीडियो में ये बातचीत एक शराब दुकान के बाहर हो रही है, जहां मैनेजर खुलेआम लोन में घोटाले की बातें कर रहे हैं.

ड्यूटी टाइम में भी नहीं छोड़ते शराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक मैनेजर को हर दो घंटे में बीयर पीने की आदत है. वह ड्यूटी टाइम पर भी शराब दुकान पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं, सड़क किनारे बैठकर बीयर पीने का एक और वीडियो भी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

इस पूरे मामले पर बैंक के रीजनल मैनेजर आरके वर्मा का कहना है कि उन्हें वीडियो मिला है और इसकी जांच कराई जा रही है. उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर लोन पास करने के लिए रिश्वत मांगते हैं. शराब दुकान के बाहर दलालों से डील करते हैं. अब वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें : 

• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब

• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close