MP Sewa Bahali: अपनी सेवा बहाली के लिए सड़कों पर उतरेंगे कोरोना वारियर, जानें-क्या है पूरा मामला

Corona Warriors on Road: मध्य प्रदेश में कोरोना की महामारी के समय सेवाएं देने वाले कोराना योद्धा अपनी सेवा बहाली चाहते हैं और इसी मांग को पूरा कराने के लिए 16 और 17 दिसंबर को राजधानी की सड़कों पर ये सभी उतरने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी सेवा बहाली की मांग को लेकर कोविड वारियर करेंगे प्रदर्शन

MP Cororna Warriors Sewa Bahali: मध्य प्रदेश में कोरोना के समय अपनी सेवाएं दें चुके लोग अपनी सेवा बहाली के लिए सड़क पर उतरने वाले हैं. कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रदेश संयोजक डॉ. अंकित असाटी ने बताया कि कोविड-19 (Covid 19) महामारी के दौरान मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं थी. उस दौर में हालात सुधारने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (Sewa Bahali in MP, Madhya Pradesh hindi news, Madhya Pradesh ki khabar, Latest News, Covid 19, National Health Mission) द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में अस्थाई रूप से आयुष चिकित्सक, दन्त चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, साइंटिस्ट सहित अन्य सभी पैरामेडिकल चिकित्सकीय दल की नियुक्ति की. ये नियुक्तियां मेरिट अंक के आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पूरे प्रदेश में की गईं.

बुरे दौर से गुजर रहे कोराना काल में सेवा देने वाले कर्मचारी

विधानसभा चुनाव के पूर्व बालाघाट जिले में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैाहान ने घोषणा की थी कि प्रदेश में कोविड काल में सेवा देने वाले सभी कर्मचारियों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार खड़ी है और प्रदेश के कर्मचारियों के साथ बुरा नहीं होगा. लेकिन, कोराना काल में सेवा देने वाले कर्मचारी वर्तमान में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों कोरोना योद्धाओं ने रीवा में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निवास का घेराव किया था तब उन्होंने उचित न्याय का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक हुआ कुछ नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Dhan Kharidi Kendra: गलत बैंक स्टेटमेंट पर खरीदी केन्द्र पाने की योजना बना रहे थे लोग, प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Advertisement

हरियाणा में चुका है फैसला

एमपी के कोरोना योद्धाओं के मुताबिक, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, हरियाणा में निकाले गए कोरोना योद्धाओं को पुनः नौकरी पर रखते हुए उनका संविदा में संविलियन कर दिया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है. बीते दो साल से कोरोना योद्धा बेरोजगार हैं. उनकी संख्या चार हजार से ज्यादा है. कोरोना योद्धाओं ने अपनी मांगें पूरी कराने के लिए 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास और 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Negligence : संजय गांधी अस्पताल में नर्स की डिलीवरी के बाद मौत, क्यों नहीं मिला ब्लड ?