MP Crime News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर उनके वाहनों के साथ तोड़फोड़ की. इस बीच ग्रामीणों और वन्य कर्मियों को बीच खूब झूमा-झपटी हुई. दरअसल, ये विवाद गौवंश को जंगल में छोड़ने को लेकर हुआ है. ग्रामीण जंगल में गौवंशों को छोड़ना चाह रहे थे. जबकि वन्य कर्मी ऐसा करने से रोक रहे थे. विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है. मामले में माकड़ौन पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है.करीब 45 लोगों पर केस दर्ज है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में ग्रामीणों और वन्य कर्मियों के बीच पहले बहस होती है, फिर झूमा-झपटी होने लगती है...
चार दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज
घटनानुसार माकड़ौन स्थित ग्राम गुराड़िया गुर्जर के वन क्षेत्र में कुछ लोग मवेशियों को जबरदस्ती वन क्षेत्र में घुसा रहे थे. इसी दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम में ने ग्रामीणों को मवेशियों को छोड़ने से मना किया. इसी बात पर विवाद होने पर ग्रामीणों ने वन रक्षकों पर लाठियों से हमला कर शासकीय वाहन भी फोड़ दिए. मामला सामने आने पर पुलिस ने चार दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- पार्षद एमआईसी सदस्य जीतू यादव को MP भाजपा ने छह साल के लिए किया निष्कासित
9 धाराओं में मामला दर्ज, तलाश जीरा
पुलिस के मुताबिक वनकर्मी विजेंद्र ठाकुर, सतीश शर्मा और संदीप प्रजापति ओर लोकेश राठौर गश्त कर रहे थे. विवाद कर ग्रामीण विनोद गुर्जर और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए मुकेश को फोन करके बुलाया था. मामले में लोकेश ने विनोद गुर्जर,ईश्वर सिंह, नीलेश भैरव उर्फ मुकेश और 45 अन्य लोगों के खिलाफ डंडों और पाइप से हमला वन विभाग की गाड़ियां में तोड़फोड़ की रिपोर्ट की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए 9 धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रहे है.
ये भी पढ़ें- Toilet एक फर्जी कथा... शौचालयों में लगा है ताला, फिर भी अवॉर्ड दे डाला, देखिए स्वच्छ भारत मिशन का हाल