मानवता शर्मसार! छुट्टियां रद्द कर CRPF सेंटर जा रहे आरक्षक को बदमाशों ने लूटा

MP Crime News: ग्वालियर में सीआरपीएफ के एक जवान को बदमाशों ने लूट लिया, जब वह अपनी छुट्टी रद्द कर ट्रेनिंग सेंटर जा रहा था. बदमाशों ने कट्टे की नोक पर जवान की सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल और नगदी छीन ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: एक तरफ सीमा पर तनाव के बीच हर देशवासी सेना और अन्य फ़ोर्स के उत्साहवर्धन मे जुटे हैं, वहीं कुछ ऐसे बदमाश भी हैं जो उनको निशाना भी बना रहे हैं. दरअसल, ग्वालियर में सीआरपीएफ के एक जवान को उस समय कट्टे की नोक पर लूट लिया गया जब वह युद्ध की सूचना पाकर अपने ट्रेनिंग सेंटर में आमद करने जा रहा था.

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान में की गई कार्रवाई के बाद बने तनाव के माहौल के चलते केंद्रीय, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में ग्वालियर सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सीआरपीएफ के एक आरक्षक के साथ लूट की वारदात हुई है. अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो हथियारबंद बदमाशों ने डबरा-टेकनपुर के पास हाईवे पर सीआरपीएफ आरक्षक की बाइक रोककर कट्टे की नोक पर उसकी सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल और नगदी छीन ली और हथियार लहराकर मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

शिकायत दर्ज 

घटना आंतरी थाना क्षेत्र में होने के कारण लूट का शिकार हुए सीआरपीएफ आरक्षक ने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जवान ने सुनाई आपबीती

लूट का शिकार हुए सीआरपीएफ जवान पवन कुमार ने बताया कि वे सीआरपीएफ पनिहार की 41 वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और डबरा में उनका निवास भी है. युद्ध की सूचना मिलने पर अपनी छुट्टी कैंसिल कर वे डबरा से पनिहार मे स्थित अपने कैंप पर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे. तभी अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोक कर देसी कट्टा दिखा कर उनकी सोने की अंगूठी और सोने का पेंडल छीना है. साथ ही जेब से 8 से ₹9000 निकाल लिए. मामले की जानकारी तुरंत मैंने पुलिस को दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि सीआरपीएफ आरक्षक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार ग्वालियर में जैविक और केमिकल हमलों से बचाव की विशेष ट्रेनिंग,आपको भी जानना चाहिए DRDE ने क्या बताया