MP News: अब सेंधवा पहुंची विजयवर्गीय के खिलाफ विरोध की आग, गुस्साए लोगों ने ऐसे निकाला गुस्सा

सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि देश में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. ऐसे में एक महिला के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिला शक्ति का भी अपमान है. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाना भारतीय संस्कृति का अपमान है. भाजपा को ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Congress Protest: मध्य प्रदेश के सेंधवा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में आज सेंधवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.

सेंधवा किला गेट स्थित चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानेश चौधरी और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभद्रा परमार के नेतृत्व में पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने "कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद" के नारे लगाए और मंत्री के बयान की निंदा की. इस मौके पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय के पुतले को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

टिप्पणी को बताया शर्मनाक

सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि देश में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. ऐसे में एक महिला के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिला शक्ति का भी अपमान है. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाना भारतीय संस्कृति का अपमान है. भाजपा को ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

माता रानी के सामने मांगनी चाहिए माफी

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभद्रा परमार ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इस हद तक चूर हैं कि वे अब पवित्र रिश्तों को भी कलंकित करने से पीछे नहीं हट रहे. कैलाश विजयवर्गीय को सार्वजनिक रूप से माता रानी के सामने माफी मांगनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता, तो महिला कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके से तीन फेरीवाले हुए गायब, 45 दिन बाद भी नहीं मिल रहा सुराग

प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि जब तक इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेताओं पर सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Viral Video: भाजपा सांसद का एक क्विंटल फूलों से किया गया अभिषेक, क्या भगवान हैं 'दर्शन'