कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने विजय शाह की तस्वीरें फूंकी, 15 अगस्त पर ध्वजारोहण को लेकर विरोध तेज

कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्हें 15 अगस्त को रतलाम में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam Hindi News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले रतलाम जिले का राजनीतिक तापमान उबाल पर है. कांग्रेस महिला कार्यकर्ता बुधवार को सड़कों पर उतर आईं और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे छोड़े, जमकर नारेबाजी की और मंत्री की तस्वीरें आग के हवाले कर दीं.

कांग्रेस महिला विंग का विरोध उस घोषणा के बाद तेज हुआ है, जिसमें 15 अगस्त को रतलाम में मंत्री विजय शाह के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने की बात कही गई है. प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विजय शाह ने देश की महिला सैनिकों का अपमान किया है, इसलिए उनसे झंडावंदन नहीं कराया जाना चाहिए.

कांग्रेस ने विरोध की दी चेतावनी

शहर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने साफ कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री की मौजूदगी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. महिला कांग्रेस की नेता ने चेतावनी दी और कहा- "हम काले झंडे दिखाएंगे, और झंडावंदन नहीं होने देंगे." 

इस बीच प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो भी शहर में वायरल हो रहा है, जिससे माहौल और गरमा गया है. पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि 15 अगस्त के कार्यक्रम में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने.

Advertisement

मंत्री विजय शाह का क्या है मामला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था, जो खूब वायरल हुआ था. बयान को लेकर मंत्री को माफी भी मांगनी पड़ी थी. इसके बाद मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा SIT का गठन किया था. सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को भी फटकार लगाई थी.

ये भी पढ़ें- भोपाल की फैक्ट्री में कर्मचारियों को सांस लेने में हुई मुश्किल, मौके पर पुलिस और SDERF की टीम