Prahlad Patel Statement: जनता को भिखारी बोलकर फंसे मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए कर दी ये बड़ी मांग

Prahlad Patel Controvercisl Statement:मध्य प्रदेश की जनता को भिखारी कहने वाले ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया ने मंत्री पटेल के इस बयान की कड़ी निंदा के साथ ही जनता से माफी मांगने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Prahlad Patel Statement Controvercy: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Patel) के बयान को लेकर एक बार फिर से निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress Party) के प्रदेश महासचिव और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया (Chander Singh Sondhia) ने कहा कि मंत्री ने सरकारी कार्यक्रम के दौरान गलत बयानबाजी की. उन्होंने सरकारी मंच से लोगों को भिखारी कहकर पुकारा, जो उनके सामने अपनी समस्याएं लेकर आए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपने बयान को लेकर झूठ बोला.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सुठालिया में नगर परिषद की ओर से आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम शासकीय था, जबकि प्रहलाद पटेल के जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्होंने भीख मांगने वाली बात उनके समाज के लोगों के बीच में कही और कार्यक्रम को निजी बताया, जो पूरी तरह से झूठ है.

Advertisement

प्रहलाद पटेल के खिलाफ लगे पोस्टर 

प्रहलाद पटेल के आपत्तिजनक बयान के बाद उनके खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में उनके खिलाफ इंदौर में एक पोस्टर लगाया गया है. इस पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के दोहरा चरित्र लोकतंत्र के भगवान को कह रहे हैं भिखारी और प्रहलाद पटेल माफी मांगो जैसे बयान लिखे हुए हैं. दरअसल, मंत्री के बयान के बाद विपक्ष में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

Advertisement

बयान को बताया भाजपा का अहंकार

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कार्यक्रम के कार्ड में विनीत में नगर पालिका सीएमओ का नाम लिखा हुआ था. पूर्व नगर अधिकारी मंच संचालन कर रहे थे और वर्तमान अधिकारियों ने आभार व्यक्त किया था. इस शासकीय कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल ने जनता को भिखारी कहा, जो उनके पास अपनी समस्या लेकर आए थे. मंत्री प्रहलाद ने साफ-साफ कहा था कि लोगों को भीख मांगने की आदत हो गई है. यह भाजपा का अहंकार है. वह 20-25 सालों से जीत रही है. केंद्र और प्रदेश में बैठे हैं, उसी का अहंकार है. जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उससे सभी आहत हैं.

Advertisement

कसम खाने पर आई बात

चंदर सिंह सोंधिया ने कहा कि कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ लोग मंत्री को आवेदन देने आए थे, वहां भी मंत्री की ओर से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह या सीएम मोहन यादव ने उन्हें मर्यादित भाषा का प्रयोग करना सिखाया होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री कसम खा कर बोलें कि उन्होंने ऐसा नहीं बोला, फिर मैं भी कसम खा कर बोलूंगा कि उन्होंने ऐसा बोला है.

ये भी पढ़ें: मालकिन पर गंदी नज़र, अकेला देख बनाया हवस का शिकार, फिर खाट पर मिली लाश

उन्होंने कहा कि जिस जनता को भाजपा के लोग चुनाव के वक्त भगवान का दर्जा देते हैं, खुद को उनके सेवक बताते हैं, उन्हें ही अब भिखारी बताया जा रहा है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. वह मेरे खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं. मैंने कौन सा गुनाह किया है, जिसे लेकर मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई तो आप पर होनी चाहिए, आपको और आपकी पार्टी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- MP में प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर गरमाई सियासत, पटवारी बोले- ये BJP का अंहकार, तो सिंघार ने भी दागे सवाल