Congress Protest in Jabalpur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress State President Jeetu Patwari) पर कथित रूप से झूठी एफआईआर दर्ज करने और लोकतंत्र की आवाज को दबाने के विरोध में जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर सरकार के दबाव में की गई है, जो विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास और लोकतंत्र पर सीधा हमला है.
इस विरोध के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना था कि यह कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है और जनता के मुद्दों को उठाने वालों पर दमनकारी रवैया अपनाया जा रहा है.
कांग्रेसियों को सिविल लाइन ले गई पुलिस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस अधीक्षक के ज्ञापन लेने नहीं आने से नाराज होकर उन्होंने एसपी कार्यालय परिसर में ही धरना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने में रखा है. गिरफ्तारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन को तेज किया जाएगा.
अगर FIR वापस नहीं ली तो...
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज झूठी एफआईआर को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा. गिरफ्तारी की सूचना पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने अपने साथियों की तत्काल रिहाई की मांग की है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP News: लड़की की मां ने कहा बेटी अपनी पसंद के लड़के से करेगी शादी, तो कहर बनकर टूट पड़ा ताऊ